KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का प्लेऑफ चरण 21 मई को शुरू हुआ, जहां पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हुई. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने चाहे टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया हो, लेकिन मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही गेंद पर ऐसी घातक गेंद डाली कि ट्रेविस हेड पूरी तरह चकमा खा गए. ट्रेविस हेड शून्य के स्कोर पर आउट हो गए और उनकी गिल्लियां दूर जाकर गिरी थीं. ये लगातार दूसरा मैच है जब हेड क्लीन बोल्ड होकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.


यह मामला है SRH की पारी के सबसे पहले ओवर का, जिसमें मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया, लेकिन अभिषेक शर्मा क्रीज़ के बाहर थे. श्रेयस अय्यर डायरेक्ट हिट लगा पाते तो अभिषेक मैच में बिना गेंद खेले ही पवेलियन लौट जाते. पहली गेंद पर चाहे अय्यर निशाने से चूक गए हों, लेकिन स्टार्क की दूसरी गेंद ने गुड लेंथ पर टप्पा खाकर ऐसा कांटा बदला कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड पूरी तरह हिल गए थे. क्लीन बोल्ड होकर हेड के चेहरे पर भी निराशा साफ झलक रही थी.


मिचेल स्टार्क का कहर


मिचेल स्टार्क सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पूर्व आईपीएल 2024 में 12 मैच खेलकर 12 ही विकेट ले पाए थे. मगर SRH के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच में मिचेल स्टार्क ने लगातार तीन ओवर का स्पेल किया. उन्होंने पहले ओवर में ट्रेविस हेड को बोल्ड किया. हालांकि स्पेल के दूसरे ओवर में वो कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन तीसरे ओवर में पहले नितीश रेड्डी को कीपर के हाथों कैच करवाया और उसके बाद दूसरी ही गेंद पर शहबाज़ अहमद को बोल्ड करते हुए शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा.






पावरप्ले के अंदर ढह गई SRH


कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने पावरप्ले में खतरनाक अंदाज में गेंदबाजी की. पहले ओवर में मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस हेड को शून्य के स्कोर पर आउट किया. वहीं दूसरे ही ओवर में वैभव अरोड़ा ने अभिषेक शर्मा को 3 रन के स्कोर पर चलता किया. इस बीच नितीश रेड्डी अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन पांचवें ओवर में वो भी 9 रन के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज़ को कैच थमा बैठे. अभी हैदराबाद उबर नहीं पा रही थी तभी शहबाज़ अहमद स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बने. इसी के साथ पावरप्ले ओवरों में SRH ने मात्र 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए.


यह भी पढ़ें:


LPL AUCTION 2024: धोनी का चेला, लंका में बना सबसे महंगा खिलाड़ी, पथिराना को मिली IPL से पांच गुणा रकम