Kavya Maran Love Story: काव्य मारन, मीडिया बिजनेस टायकून कलानिधि मारन की बेटी हैं. वो अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद के मैच देखने मैदान में आती रहती हैं. उनकी खूबसूरती और हॉटनेस मैदान का पारा चढ़ा देती है. काव्या के रिलेशनशिप्स को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं, लेकिन अभी तक उनके रिलेशन को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. यहां तक कि उनकी ऋषभ पंत के साथ लव स्टोरी की खबरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल होती रही हैं. तो आइए जानते हैं काव्या मारन की लव लाइफ के बारे में कितनी बातें सच हैं और क्या झूठ.


ऋषभ पंत के साथ रिलेशन?


ऋषभ पंत अक्सर जानी-मानी सेलिब्रिटीज के साथ रिलेशनशिप की खबरों के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं. पहले उनका बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ रिलेशन की खबरें झूठी साबित हुई थीं. पिछले दिनों पंत को SRH की सह-मालकिन काव्य मारन के साथ जोड़ा जा रहा था. दुर्भाग्यवश ये खबर झूठी हैं और दोनों पक्षों की ओर से इस लव रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी स्वीकृति नहीं दी गई है.


संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के साथ रिलेशन?


कुछ समय पहले काव्या मारन को भारतीय संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के साथ भी जोड़ा जा रहा था. दोनों के रोमांटिक रिलेशन की खबरों ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया था, मगर अनिरुद्ध की ओर से काव्या के साथ रिलेशन की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि उनके बीच दोस्ती से अधिक कुछ नहीं है. बता दें कि अनिरुद्ध अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ शेयर नहीं करते.


अभिषेक शर्मा को लेकर भी अफवाहें


जब-जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तब-तब काव्या मारन के रिएक्शन वायरल होते रहे हैं. ऐसे ही आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा की बैटिंग पर भी काव्या के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई है. ऐसे में काव्या-अभिषेक को लेकर भी लव स्टोरी की खबरें सामने आ रही हैं. मगर ये अफवाहें भी झूठी साबित हुई हैं क्योंकि दोनों पक्षों की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. ये सभी बातें इस बात का सबूत हैं कि काव्या मारन फिलहाल सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं. उनका ध्यान अभी पूरी तरह अपने परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ाने पर है.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: 'मुझे पाकिस्तान जाने में...', भारत-पाक सीरीज पर ये क्या कह गए रोहित शर्मा; दिया हैरतअंगेज बयान