IPL 2024 KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. केकेआर ने पिछली बार आरसीबी को हरा दिया था. अब फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम बदले के इंतजार में है. इस मैच के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. आरसीबी का इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. वह अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है.


केकेआर के लिए नीतीश राणा और रिंकू सिंह के खेलने पर संशय है. नीतीश चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. वहीं रिंकू को भी मामूली चोट लगी थी. हालांकि इन दोनों की फिटनेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट नहीं मिल सका है. केकेआर के लिए इस मुकाबले में सुनील नरेन अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. नरेन टीम के लिए ओपनिंग करते हैं और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.


आरसीबी बुरे दौर से गुजर रही है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. कोलकाता ने उसे पिछले मैच में भी हरा दिया था. आरसीबी को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन उसके लिए ईडन गार्डन्स का रास्ता आसान नहीं होगा.


कोलकाता-बैंगलोर के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज 


यह भी पढ़ें : IPL Record: डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़, नंबर वन का नाम देख उड़ जाएंगे होश!