Rishabh Pant Reaction: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में पांचवीं हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ झेली. दिल्ली ने 67 रनों से मुकाबला गंवाया. इतनी बड़ी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बेहद ही उदास दिखाई दिए. पंत ने बताया कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम से कहां चूक हुई. दिल्ली ने 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में 131 रन बोर्ड पर लगा लिए थे, लेकिन यहां से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तो आइए जानते हैं मैच के बाद क्या कुछ बोले ऋषभ पंत. 


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "मुझे लगता है कि सिर्फ एक ही सोच थी कि ओस हो सकती है जो नहीं आई (टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर), लेकिन अगर हम उन्हें 220-230 तक रोक लेते तो हमारे पास मौका था. पावरप्ले में अंतर था, उन्होंने 125 रन बनाए और हमने तेज़ खेलना शुरू किया. दूसरी पारी में गेंद ज़्यााद रुकी, जो हमारी उम्मीद से ज्यादा थी, लेकिन 260-270 का पीछा करते हुए आपको स्कोर बनाए रखना होगा."


पंत ने आगे कहा, "उम्मीद है कि हम आगे चलकर विचार और क्लियर मानसिकता के साथ आएंगे." फिर पंत ने फ्रेजर-मैकगर्क पर कहा, "उनकी बैटिंग शानदार रही. वह हमारे लिए शानदार रहे, हमें एक टीम के रूप में यही करने की ज़रूरत है, साथ रहें और उन एरिया को देखें जहां हमें अगले मैच में सुधार करने की ज़रूरत है."


ऐसा रहा मैच का हाल 


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों में 89 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 278.12 का रहा. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा रन स्कोर किए. उन्होंने 18 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए. 


 


ये भी पढे़ं...


DC vs SRH: दिल्ली-हैदराबाद के मैच में टूटा छक्के-चौकों का रिकॉर्ड, रनों का आया सैलाब