IPL Death Overs Record: आईपीएल 2024 में बल्लेबाज़ पहली गेंद से ही चौके-छक्कों की बरसात कर रहे हैं. इस सीज़न कई बार टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनने का रिकॉर्ड टूट चुका है. अगर शुरुआत में ही बल्लेबाज़ धुंआधार बैटिंग करते हैं तो सोचिए आखिरी ओवरों में वह कितनी शिद्दत से गेंदबाज़ों की कुटाई करते होंगे. लेकिन हम आपको ऐसे बल्लेबाज़ों के नाम बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के डेथ ओवरों में बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेली हैं. नंबर वन का नाम जानकर आपके पैरों तले ज़मीन ही खिसक जाएगी. 


10- अंबाती रायडू


अंबाती राडयू ने पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 के बाद संन्यास ले लिया था. रायडू ने आईपीएल में कई फ्रेंचाइज़ी के लिए खेला. रायडू ने आईपीएल के डेथ ओवरों में बल्लेबाज़ी करते हुए 125 डॉट बॉल खेलीं. 


9- एबी डिविलियर्स 


आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में एबी डिविलियर्स का नाम नौवें नंबर पर दिखाई देता है. डिविलियर्स ने डेथ ओवरों में बैटिंग करते हुए 133 डॉट बॉल खेलीं. 


8- डेविड मिलर


लिस्ट में आगे बढ़ते हुए डेविड मिलर का नाम नंबर आठ पर दिखाई देता है. मिलर ने आईपीएल के डेथ ओवरों में बैटिंग करते हुए 135 डॉट बॉल खेलीं. 


7- रोहित शर्मा


मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर सात पर हैं. रोहित शर्मा ने 151 डॉट बॉल खेलीं


6- हार्दिक पांड्या 


आगे बढ़ते हुए हार्दिक पांड्या का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर दिखाई देता है. हार्दिक ने आईपीएल के डेथ ओवरों में बैटिंग करते हुए 163 डॉट बॉल खेलीं. 


5- आंद्रे रसेल


ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर आंद्रे रसेल आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में नंबर पर हैं. रसेल ने 177 डॉट बॉल खेली हैं. 


4- रवींद्र जडेजा 


अक्सर निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने वाले रवींद्र जडेजा आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जडेजा ने 212 डॉट बॉल खेली हैं. 


3- दिनेश कार्तिक 


दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के डेथ ओवरों में 217 डॉट बॉल खेली हैं. कार्तिक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. 


2- कीरोन पोलार्ड


धुंआधार बैटिंग के लिए मशहूर कीरोन पोलार्ड आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. पोलार्ड आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. आखिरी ओवरों में पोलार्ड ने 291 डॉट बॉल खेलीं. 


1- एमएस धोनी


एमएस धोनी आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में नंबर वन पर हैं. धोनी ने आईपीएल के डेथ ओवरों में 371 डॉट बॉल खेलीं. 


 


ये भी पढे़ं...


PAK vs NZ: दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड की लगाई क्लास, 7 विकेट से दी शिकस्त, शाहीन ने किया कमाल