आईपीएल 15 में मुंबई का सामना कोलकाता से हो रहा है. इस मैच मुंबई के स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन कुछ ख़ास नहीं कर सके. वो ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज कमिंस का एक बार फिर से शिकार बन गए. ईशान किशन सिर्फ 14 रन बना कर आउट हो गए. 


कमिंस के खिलाफ करते हैं संघर्ष 


ईशान किशन अपने शुरुआती दो मैचों में शानदार फिफ्टी बनाई थी. हालांकि इस मैच में वो संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने 21 गेंद में 14 रन बनाए.  उन्हें एक बार फिर से कमिंस ने अपना शिकार बनाया. कमिंस के खिलाफ ईशान 4 पारियों में 3 बार आउट हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कमिंस की सिर्फ 8 गेंदों का ही सामना किया है. जिसमे उन्होंने सिर्फ 8 बनाए हैं.  


मुंबई ने खड़ा किया मजबूत स्कोर 


सुर्यकुमार यादव (52) और तिलक वर्मा (नाबाद 38) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 162 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट 161 रन बनाए. एमआई की ओर से सूर्यकुमार और वर्मा ने 49 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की. कोलकाता की ओर से पैट कमिंस ने दो विकेट झटके. वहीं, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया.


इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस पर केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त दबाव बनाकर रखा. गेंदबाजों की मददगार वाली इस पिच पर मुंबई के बल्लेबाजों को पावरप्ले में रन बनाना मुश्किल हुआ और वह एक विकेट गंवाकर महज 35 रन ही जोड़ पाए. इस दौरान सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (3) को सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराया.


तीसरे नंबर पर आए देवाल्ड ब्रेविस ने ईशान किशन के साथ मिलकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले. लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर ब्रेविस दो चौके और दो छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे मुंबई ने 8 ओवर में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए. चौथे स्थान पर आए सूर्यकुमार यादव ने ईशान के साथ संभलकर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन 11वां ओवर में कमिंस की गेंद पर रन बनाने के चक्कर में ईशान (14) श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे. पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार का साथ दिया.


दोनों ने मिलकर 15 ओवर में टीम के स्कोर को तीन विकेट के नुकसान पर 85 रनों पर पहुंचा दिया. इसके बाद वर्मा और सूर्यकुमार ने धुआंधार शॉट खेले और 16.1 ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद दोनों ने केकेआर के गेंदबाजों की धुलाई करते रहे और 18वां ओवर फेंकने आए सुनील नरेन की गेंदों पर 14 रन बटोर लिए, जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 129 रन पहुंच गया.


(इनपुट:एजेंसी) 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल


IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे