DC vs KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 का 28वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है. एप्पल CEO टिम कुक और पति आनंद अहूजा के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी इस मैच का लुफ्त लेने के लिए स्टेडियम पहुंची. सोमन कपूर और पति आनंद अहूजा व एप्पल सीईओ टिम कुक स्टैंड्स में एक साथ ही खड़े हुए दिखाई दिए. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 


टिम कुक ने इंडिया में लॉन्च किए पहले दो एप्पल रिटेल स्टोर


एप्पल ने इंडिया में अपने पहले दो रिटेल स्टोर लॉन्च किए. पहला रिटेल स्टोर 18 अप्रैल, मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर खोला गया. वहीं दूसरा स्टोर दिल्ली में खोला गया. यह स्टोर दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वाक मॉल में फर्स्ट फ्लोर पर 20 अप्रैल, गुरुवार यानी आज खोला गया है. दोनों ही स्टोर की ओपनिंग खुद सीईओ टिम कुक ने की. दिल्ली में रिटेल स्टोर के लॉन्च के मौके पर टिम कुक दिल्ली में ही थे. इसी के चलते वो आईपीएल मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. 


वहीं मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी दिल्ली और केकेआर के बीच खेले जा रहे मैच का लुत्फ उठाने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंची. यहां सोमन कपूर अपने पति आंनद अहूजा के साथ दिखाई दीं. 






पहली जीत की तलाश में दिल्ली


गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स आज टूर्नामेंट में अपना छठा मैच खेल रही है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है. ऐसे में टीम इस मैच के ज़रिए इस सीज़न अपनी पहली जीत तलाश करने की कोशिश करेगी. दिल्ली ने अब तक पहला मैच लखनऊ के खिलाफ 50 रनों से, दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ 6 विकेट से, तीसरा मैच राजस्थान के खिलाफ 57 रनों से, चौथा मैच मुंबई के खिलाफ 6 विकेट से और पांचवां मैच आरसीबी के खिलाफ 23 रनों से गंवाया. 


 


ये भी पढे़ं...


Watch: सिराज का सटीक थ्रो और रोनाल्डो स्टाइल सेलिब्रेशन, किंग कोहली का एग्रेसिव जश्न, देखें गज़ब का वीडियो