IPL 2023: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 24 रन से शिकस्त देकर यह जीत अपने नाम की. आरसीबी ने इससे पहले चेन्नई के खिलाफ खेला गया मैच 8 रन से गंवाया था. आरसीबी की इस जीत के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. वहीं हार के बाद पंजाब किंग्स सातवें नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि पंजाब ने भी अब तक तीन मैच जीते हैं, लेकिन खराब नेट रनरेट के चलते पंजाब पॉइंट्स टेबल में नीचे पहुंच गई है. 


ये हैं पॉइंट्स टेबल की टॉप-5 टीमें


मौजूदा वक़्त में राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 6 में से 4 जीत दर्ज कर अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. राजस्थान के पास 8 पॉइंट्स और +1.043 का नेट रनरेट मौजूद है. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 6 में से 4 जीत, 8 पॉइंट्स और +0.709 नेट रनरेट के साथ दूसरे, चेन्नई सुपर किंग्स 5 में से 3 जीत, 6 पॉइंट्स और +0.265 नेट रनरेट के साथ तीसरे, गुजरात टाइटंस 5 में से 3 जीत और +0.192 नेट रनरेट के साथ चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 में से 3 जीत, 6 पॉइंट्स और -0.068 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. 


बाकी पांच टीमों का ये है हाल


पॉइंट्स टेबल में मुबंई इंडियंस 5 में से 3 जीत, 6 पॉइंट्स और -0.164 नेट रनरेट के साथ छठे, पंजाब किंग्स 6 में से 3 जीत, 6 पॉइंट्स और -0.298 नेट रनरेट के साथ सातवें, कोलकाता नाइट राइडर्स 5 में से 2 जीत, 4 पॉइंट्स और +0.320 नेट रन रेट के साथ आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद 5 में से 2 जीत, पॉइंट्स और -0.798 नेट रन रेट के साथ नौवें और दिल्ली कैपिटल्स 5 में से पाचों हार के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है. 


 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs RCB: विराट कोहली के कप्तान बनते ही जीत की पटरी पर लौटी बैंगलोर, पंजाब को उसके घर में 24 रनों से दी मात