IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. हालांकि लखनऊ ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर नीलामी में अनसोल्ड रहे करुण नायर को टीम में जगह दी है. इस खबर के सामने आने के तुरंत बाद से ही करुण नायर का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. इस टीम में भावुक होते हुए नायर ने दोबारा एक मौका मिलने की बात लिखी थी.


करुण नायर 2016 में उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. हालांकि इस बाद किस्मत ने नायर का साथ नहीं दिया और उन्हें ना सिर्फ नेशनल टीम से बल्कि आईपीएल से भी जगह गंवानी पड़ी.


पिछले साल आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद करुण नायर ने वो भावुक ट्वीट किया था जो कि अब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में नायर ने लिखा था, ''डियर क्रिकेट प्लीज गिव मी वन मोर चांस.''



नायर को मिला मौका


करुण नायर का यह ट्वीट जयदेव उनादकट की वापसी से प्रेरित थी. उनादकट ने पिछले साल की शुरुआत में रेड बॉल को लेकर इसी तरह का ट्वीट किया था. उनादकट को साल का अंत होते होते 10 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट में उनादकट को जगह मिलने के बाद उनका पुराना ट्वीट वायरल हुआ था.


बात अगर नायर की करें तो 31 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट में दोबारा जगह बनाने का मौका मिल गया है. नायर अभी तक आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. नायर ने आईपीएल में 76 मुकाबले खेले हैं और उनमें 128 के स्ट्राइक रेट और 24 के औसत से 1496 रन बनाए हैं. नायर के पास हालांकि अब खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है.