Novak Djokovic Vaccine Controversy: वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic ) ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी स्थिति में कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) नहीं लगवाएंगे. वह अपने इस फैसले की हर संभव कीमत चुकाने को भी तैयार हैं. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें भविष्य में होने वाले किसी भी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने दिया जाए तो भी वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.


जोकोविच का कहना है कि वह वैक्सीन के विरोध में नहीं हैं, लेकिन इसे लगवाने या न लगवाने का फैसला व्यक्तिगत होना चाहिए, इसे थोपा नहीं जाना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने फैसले के लिए भविष्य में विंबलडन और फ्रेंच ओपन जैसे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का त्याग करने को भी तैयार हैं? तो जोकोविच का जवाब 'हां' था. उन्होंने कहा, 'अगर इसकी यही कीमत है तो मैं जरूर चुकाऊंगा.'


गौरतलब है कि पिछले महीने जोकोविच को अपने इसी फैसले के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेने दिया गया था. वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में घुसने तक की अनुमति नहीं दी गई थी. इस मामले पर अब जब जोकोविच ने बीबीसी को इंटरव्यू दिया तो उन्होंने बताया, 'मैं कभी वैक्सीन के विरोध में नहीं रहा. लेकिन मैं उस स्वतंत्रता को समर्थन देता हूं जिसमें आप यह तय करें कि आपको कोई चीज अपने शरीर में डलवाना है या नहीं.'


जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मौके को क्यों गंवा रहे हैं? तो इस पर जोकोविच का कहना था, 'क्योंकि मेरे फैसले मेरे सिद्धांतों से जुड़े हुए हैं. मेरे लिए मेरा शरीर किसी भी टाइटल से ज्यादा जरूरी है.' बता दें कि सर्बियन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अब तक 20 गैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. इस साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले तक सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में वह राफेल नडाल और रोजर फेडरर के साथ टॉप पर थे. जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने के बाद अब राफेल नडाल 21 ग्रैंड स्लैम के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं.


यह भी पढ़ें..


IND vs WI T20 Series: टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में किया जमकर अभ्यास, हवाई शॉट खेलते दिखे हिटमैन


Watch: IPL ऑक्शन में पूरी हुई Tilak Varma के दोस्तों की ख्वाहिश, उठाओ-उठाओ कह रहे थे, मुंबई ने उठा लिया