IPL 2024: पिछले दिनों आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स खूब सुर्खियों में बनी रही. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ LSG बुरी तरह हार गई थी, जिसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका को केएल राहुल पर गुस्सा उतारते हुए देखा गया था. इस कारण सोशल मीडिया पर फैंस संजीव गोयनका को आड़े हाथों लेने लगे थे. फैंस ने यह भी कहा कि टीम के मालिकों को अपनी हद में रहना चाहिए. मगर कुछ समय पहले कपिल शर्मा शो पर जूही चावला ने बताया था कि शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स को कैसे मैनेज करते हैं. बता दें कि KKR का मालिकाना हक शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता के पास है.


जूही चावला ने खोला बड़ा राज


कपिल शर्मा शो पर जूही चावला ने खुलासा करते हुए बताया था कि उनके भी IPL में कई मजेदार किस्से हुए हैं. उन्होंने बताया कि जब वो, शाहरुख और जय मेहता साथ में होते हैं तो न जाने कई बार KKR बहुत अच्छा खेलने लगती है. यदि टीम अच्छा नहीं खेल रही होती तो शाहरुख, जूही को ही डांटने लगते हैं. टीम के खराब प्रदर्शन और खासतौर पर हारने की स्थिति में शाहरुख का पारा ऐसा गर्म होता है कि वो टीम मीटिंग की घोषणा कर देते हैं. जूही ने हंसते हुए बताया कि मीटिंग में जाने से पहले शाहरुख गुस्से में होते हैं, लेकिन सबके सामने जाते ही इधर-उधर की बातें करना शुरू कर देते हैं. माहौल इतना खुशनुमा हो जाता है कि किंग खान भूल ही जाते हैं कि आखिर मीटिंग किसलिए बुलाई गई थी. वहीं जब मीटिंग खत्म हो जाती है तो शाहरुख हंसते हुए सब खिलाड़ियों से अच्छा खेलने का आग्रह करते हैं.






कप्तान पर पूरा भरोसा रखते हैं शाहरुख


गौतम गंभीर 2011 से 2017 तक 7 साल कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे. कुछ समय पहले गंभीर ने एक इंटरव्यू में बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि उनके और शाहरुख के बीच आज तक शायद क्रिकेट के बारे में मात्र 7 मिनट तक बात हुई होंगी. गंभीर बताते हैं कि शाहरुख ने एक KKR का मालिक होते हुए हमेशा उनपर पूरा भरोसा जताया है. किंग खान ने कभी गंभीर के फैसलों पर सवाल नहीं उठाया.


यह भी पढ़ें:


WATCH: सैम कर्रन ने लगाए 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे? भारतीय फैंस को खूब पसंद आ रहा वीडियो