चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर दीपक चाहर पर अब तक कोई फिटनेस अपडेट नहीं आई है. समझा जा रहा है कि वह IPL के शुरुआती मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. इस अहम खिलाड़ी की गैरमौजूदगी को भर पाना CSK टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती होगा. ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने चेन्नई फ्रेंचाइजी को एक सुझाव दिया है. उन्होंने दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में अंडर-19 सितारे राजवर्धन हंगरगेकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को कहा है.

Continues below advertisement

इरफान पठान ने कहा है, 'दीपक चाहर का विकल्प खोजना आसान नहीं है. वह जिस तरह के गेंदबाज हैं और स्विंग से लेकर जल्दी विकेट निकालने जैसी जो स्किल्स उनके पास हैं, वैसा गेंदबाज खोजना आसान नहीं है. वह फिट होंगे तो निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में आ जायेंगे लेकिन तब तक CSK को राजवर्धन हंगरगेकर को मौका देना चाहिए. मुझे लगता है कि इस युवा खिलाड़ी में बहुत दम है.'

इरफान कहते हैं, 'हंगरगेकर युवा प्रतिभा है. अगर कोई युवा खिलाड़ी किसी और टीम में जाता है तो मैं थोड़ा चिंतित हो सकता हूं लेकिन क्योंकि हंगरगेकर चेन्नई में है और चेन्नई के कप्तान धोनी हैं तो चिंता की बात नहीं है. जब एक ऐसा कप्तान स्टंप के पीछे खड़ा होत है तो युवा गेंदबाजों के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं.'

Continues below advertisement

बता दें CSK ने मेगा ऑक्शन में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर को 1.5 करोड़ में खरीदा था. हंगरगेकर ने वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया था.

दीपक चाहर पर सस्पेंस बरकरारCSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के इस बार IPL खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. वह अब तक पूरी तरह फीट नहीं हो पाए हैं. वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. NCA से 100% फीट होने के सर्टिफिकेट के बाद ही चाहर IPL के लिए उपलब्ध हो पाएंगे. फिलहाल चेन्नई टीम को उनकी फिटनेस अपडेट का इंतजार है. बता दें कि चाहर इस IPL मेगा ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा था.

यह भी पढ़ें..

Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी

IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप पर हैं हरभजन सिंह