Mahela Jayawardena Dream T20 XI: पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और IPL टीम मुंबई इंडियंस (MI) के कोच महेला जयवर्धने ने अपनी ड्रीम टी-20 इलेवन चुनी है. इस टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं. अपनी इस टीम के बारे में महेला ने कहा कि किसी भी टीम को विकेट लेने वाले गेंदबाद की जरूरत होती है. इस मामले में जसप्रीत बुमराह सबसे बेहतर विकल्प है. विकेट निकालने के अलावा आखिरी के ओवर में रन रोकने के लिए भी बुमराह बेहद असरदार बॉलर हैं. वहीं, इस सूची में राशिद खान, शाहीन आफरीदी, जोस बटलर और मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं.


बुमराह टी-20 के सबसे काबिल बॉलर में एक- महेला


महेला जयवर्धने ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को मैं हमेशा एक ऐसे बॉलर के तौर पर मानता हूं जिसके पास मैच के किसी भी ओवर में विकेट निकालने की क्षमता है. जब आप गेंदबाजी में बेहतर फिनिश चाहते हैं तो आपको जसप्रीत जैसा बॉलर चाहिए. मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर के पास ऑरेंज कैप है. बटलर इस सीजन में अब तक 3 शतक लगा चुके हैं. महेला ने बटलर के बारे में कहा कि मैं जोस बटलर के साथ अपनी टीम की ओपनिंग चाहूंगा. क्योंकि वह बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं और पेस के साथ-साथ स्पिन भी अच्छा खेलते हैं. बटलर मौजूदा आईपीएल के अलावा पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बटलर ने यूएई में भी रन बनाए, जहां रन बनाना आसान नहीं था.


जोस बटलर और क्रिस गेल होंगे ओपनर


वहीं, जयवर्धने ने कहा कि जोस बटलर के साथ मेरे ओपनर क्रिस गेल होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं 30 साल की उम्र वाला क्रिस गेल चाहूंगा. क्रिस गेल और जोस बटलर को एक साथ देखना शानदार अनुभव होगा. गेल जहां छक्के और चौकों के जरिए रन बनाएंगे, वहीं बटलर विकटों के बीच तेज रन भी दौड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि जब साल 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप हुआ था उस वक्त गेल अपने शिखर पर थे. उन्होंने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था. वह शतक खास था. हाल ही में सर गैरफील्ड अवारेड से सम्मानित पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को भी महेला ने अपनी टीम में रखा है. उन्होंने कहा कि शाहीन का पिछला टी-20 वर्ल्ड कप भी शानदार रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि शाहीन शुरूआती ओवरों में विकेट लेने के अलावा बाद के ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL-15: जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स, गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा


IPL 2022 LONGEST SIX: लिविंगस्टोन ने जड़ा आईपीएल-2022 का सबसे लंबा सिक्स, गेंदबाज शमी से लेकर कमेंटेटर्स तक हो गए हैरान