क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. अब वे स्टेडियम में जाकर IPL का मैच देख सकेंगे. IPL ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज में यह एलान किया है. इसमें कहा गया है कि IPL मैचों के दौरान स्टेडियमों की कुल क्षमता की 25% सीटों पर दर्शकों के प्रवेश की अनुमति रहेगी. 


IPL की ओर से प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ IPL शुरू हो रहा है. IPL के इस 15वें सीजन में हम दर्शकों का स्वागत करते हैं.'


इसमें कहा गया है, 'क्रिकेट फैंस 23 मार्च की दोपहर से IPL की ऑफिशियल वेबसाइट www.iplt20.com और www.BookMyShow.com पर IPL 2022 के लीग फेज की टिकटें खरीद सकते हैं. मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में खेले जाएंगे. COVID-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक स्टेडियमों की कुल क्षमता के 25% सीटों पर ही दर्शकों को प्रवेश की इजाजत होगी. वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच व ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में 15-15 मैच खेले जाएंगे.'






यह भी पढ़ें..


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है सबसे बड़ी जीत, ये हैं टूर्नामेंट के 10 बड़े रिकॉर्ड


कोहली को पहले से पता था पूरा प्लान, बोले- 'जानता था कि फाफ ही बनेंगे RCB के कप्तान'