Virat Kohli Fan Arrested: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार हुई है. पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया. विराट कोहली ने इस मैच में 59 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अर्धशतक के बाद एक फैन ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर घुस आया था, जो कोहली के पास पहुंच गया. फैन पहले कोहली के पैरों में गिर गया और फिर उन्हें गले लगा लिया. सुरक्षाकर्मी आए और उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया. अब खबर आई है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

खबर है कि इस फैन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह धारा तब लागू होती है जब कोई व्यक्ति बिना किसी वैध अनुमति या अधिकार के किसी संपत्ति में प्रवेश करता है. 

विराट कोहली के फैन के कई वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस फैन की कई वीडियो वायरल हो रही है. एक वीडियो से साफ हो रहा है कि कैसे वह एक जाली लगी हुई ग्रिल को फांदकर ग्राउंड के अंदर जा रहा है. विराट कोहली को लेकर ऐसी दीवानगी अक्सर देखी जाती है. इससे पहले भी कई विराट के फैंस ग्राउंड पर घुस आए हैं.

आरसीबी ने 7 विकेट से जीता मैच

इस मैच में रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था. अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की 103 रनों की साझेदारी से केकेआर की शुरुआत अच्छी हुई थी. क्रुणाल पांड्या ने शानदार स्पेल डालकर आरसीबी की वापसी कराई थी और केकेआर को 174 पर रोक दिया था. क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. 

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 17वें ओवर में जीत हासिल की थी. फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 95 रन बनाकर लक्ष्य को आसान बना दिया था. साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े.