Rinku Singh Virat Kohli Handshake: IPL 2025 के पहले मैच में RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया था. मगर उससे पहले ओपेनिंग सेरेमनी ने समा बांधा, जिसमें शाहरुख खान, दिशा पाटनी और कारण औजला ने भी आकर चार चांद लगाए. जब उद्घाटन समारोह अपने अंतिम चरण में था, तब शाहरुख खान ने विराट कोहली और उसके बाद रिंकू सिंह को भी स्टेज पर बुलाया. इस बीच एक ऐसा वाकया हुआ जब रिंकू सिंह, विराट से हाथ मिलाए बिना ही चले गए थे.

रिंकू सिंह ने नहीं मिलाया विराट कोहली से हाथ

शाहरुख खान ने पहले विराट कोहली को बुलाया, तभी फैंस 'कोहली कोहली' के नारे लगाने लगे. उसके बाद KKR टीम का हाइप बनाने के लिए शाहरुख ने रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया. रिंकू स्टेज पर चढ़े और शाहरुख खान से हाथ मिलाया. विराट कोहली ने हाथ आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन रिंकू उनसे हैंडशेक किए बिना ही आगे चले गए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान ने भरा दर्शकों के अंदर जोश

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने ही IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की थी. उन्होंने एनर्जी से भरपूर अंदाज में भाषण देकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया. मजेदार पल तब देखने को मिला जब रिंकू और विराट ने 'लुट पुट गया' और 'झूमे जो पठान' गाने पर भी डांस किया.

पहले मैच की बात करें तो उसमें KKR ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए थे. जवाब में फिल साल्ट ने 56 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. वहीं RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 31 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दिशा पाटनी के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.

यह भी पढ़ें:

Watch: 'इतने सालों में कौन कंट्रोल कर पाया है...', माही पर ये क्या बोल गए मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव