IPL 2024 CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 में आज (01 मई, बुधवार) चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह सीज़न का 49वां मैच होगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच काफी दिलचस्प हो सकता है. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों के बीच हुई पिछली चार भिड़ंत में पंजाब ने बाज़ी मारी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है. 


सीज़न में फिलहाल पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल के आठवें पायदान पर मौजूद है. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. ऐसे में आज दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलना तय है क्योंकि पंजाब जीत हासिल कर खुद को प्लेऑफ की रेस में बकरार रखना चाहेगी, जबकि चेन्नई जीत दर्ज कर खुद को टॉप-4 के अंदर रखने की कोशिश करेगी. पंजाब ने अब तक 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई 9 में से 5 मैच अपने नाम कर चुकी है. 


पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को दी है शिकस्त, आज कौन मारेगा बाज़ी?


बता दें कि आईपीएल के पिछले चार मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स को हरा नहीं सकी है. चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ आखिरी जीत 2021 के आईपीएल में दर्ज की थी. पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को क्रमश: 6 विकेट, 11 रन, 54 रन और 5 विकेट से हराया है. 


लेकिन इस सीज़न पंजाब किंग्स काफी खस्ता हाल में दिख रही है. ऐसे में चेन्नई की जीत के चांस बढ़ जाते हैं. लेकिन दूसरी तरफ पंजाब ने इसी सीज़न टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टोटल कोलकाता के खिलाफ चेज किया था. ऐसे में चेन्नई के लिए पंजाब की चुनौती आसान नहीं होगी. 


ऐसा रहा हेड टू हे़ड रिकॉर्ड


पंजाब और चेन्नई के ओवरऑल के हेड टू हेड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में चेन्नई ने बढ़त बनाते हुए 15 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 13 मैच ही जीत सकी है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: 'पिछले साल मुंबई ने बुमराह के बैगर क्वालिफाई...', पठान ने पांड्या पर साधा निशाना!