SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मैच की पहली ही गेंद यानी 0 के स्कोर पर जीवनदान मिला था, क्योंकि गेंद सीधी उनके पैड से जा टकराई थी. ऐसे में अन्य खिलाड़ी अपील कर रहे थे, लेकिन उनके कहने के बावजूद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने DRS नहीं लिया. हेड धुआंधार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं और जीवनदान मिलने के बाद वो पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते थे. मगर पारी के चौथे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने उन्हें 21 रन के स्कोर पर आउट करके पंजाब को बड़े खतरे से बचा लिया.


पंजाब की बढ़ सकती थीं मुश्किलें


कैगिसो रबाडा की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद ट्रेविस हेड ने बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए थे. उन्होंने रबाडा के पहले ओवर में एक चौका बटोरा, लेकिन जब रबाडा तीसरा ओवर डालने आए तब ट्रेविस हेड ने उनकी पहली 3 गेंदों पर चौकों की हैट्रिक लगा दी थी और पूरे ओवर में 16 रन बटोरे. ऐसे में लगने लगा था जैसे शिखर धवन को मैच की पहली गेंद पर DRS ले लेना चाहिए था. मगर चौथे ओवर की दूसरी ही गेंद पर हेड ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर धवन को अपना कैच थमा दिया. इसी के साथ ट्रेविस हेड की 15 गेंद की पारी 21 रन पर समाप्त हुई, जिसमें उन्होंने कुल 4 चौके लगाए.


अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में लिए 2 विकेट


जहां शिखर धवन द्वारा मैच की पहली गेंद पर चूक पंजाब किंग्स पर भारी पड़ सकती थी, ऐसे में अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर में ना केवल ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा. हेड को आउट करने के बाद दूसरी ही गेंद पर एडन मारक्रम को भी जितेश शर्मा के हाथों कैच करवा कर 0 के स्कोर पर आउट किया. अर्शदीप मौजूदा सीजन में अभी तक 6 विकेट ले चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने अचानक लिया बड़ा फैसला, इस श्रीलंकाई स्पिनर को टीम में किया शामिल