PAK vs NZ Schedule, Venues, Squad & Streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टी20 18 अप्रैल को खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 20 अप्रैल को खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीमें तीसरे टी20 के लिए 21 अप्रैल को आमने-सामने होगी. इस सीरीज का चौथा टी20 25 अप्रैल और पांचवां 27 अप्रैल को खेला जाएगा. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के पहले 3 मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे. जबकि सीरीज का चौथा और पांचवां टी20 लाहौर में खेला जाएगा.


न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मोहम्मद आमिर की पाक टीम में वापसी


दरअसल, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले 3 देशों के साथ टी20 सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और इंग्लैंड से भिडे़ंगी. इसके बाद बाबर आजम की टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने वेस्टइंडीज रवाना होगी. बहरहाल, इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. मोहम्मद आमिर की तकरीबन 4 साल बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी हुई है.


न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम-


बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और ज़मान खान.


रिजर्व प्लेयर- हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान और सलमान अली आगा


पाकिस्तान सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम-


माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी.


भारत में कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?


पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय फैंस फैनकोड पर देख पाएंगे. दरअसल, भारत में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मुकाबले फैनकोड लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. क्रिकेट फैंस फैनकोड एप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले पाएंगे. इसके अलावा फैनकोड की वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.


ये भी पढ़ें-


टी20 वर्ल्ड कप से कट सकता है इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता, IPL में खुद को साबित करने में हो रहे नाकाम


IPL 2024: 'वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते...', जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द