IPL 2024 RR vs LSG LIVE Score Updates: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का चौथा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला जयपुर में आयोजित होगा. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान काफी मजबूत है. उसके पास यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं लखनऊ भी पूरी मजबूती से मुकाबला करने के लिए तैयार है. राजस्थान इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन के लिए यशस्वी के साथ शिमरोन हेटमायर को भी मौका दे सकती है.


लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. लखनऊ ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. लखनऊ ने 14 में से 8 मैच जीते थे. वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना किया था. इस बार भी टीम मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी. लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन को जगह मिल सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं और कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. स्पिन रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या को भी खेलने का मौका मिल सकता है.


राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन के 14 में से 7 मैच जीते थे. इस बार टीम और मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी. राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में रियान पराग और हेटमायर को शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन को भी खेलने का मौका मिल सकता है. टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है.


राजस्थान और लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन -


राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान.


लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, शिवम मावी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमार जोसेफ.