RCB vs CSK: आईपीएल 2024 का 64वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. 18 मई को खेले जाने वाले इस मैच को लोग फाइनल से पहले का फानइल मैच बता रहे हैं. यह मैच बेंगलुरु और चेन्नई के लिहाज से प्लेऑफ के लिए अहम मैच हो जाता है. इस मैच मैच के लिए टिकट तो मुश्किल है, मगर एक फैन ने मैदान में ग्राउंड में घुसने का अनोखा तरीका खोज निकाला है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


ग्राउंड में घुसने का क्या है अनोखा तरीका


बेंगलुरु का एक फैन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस फैन ने एक वीडियो में दावा किया है कि उसने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को मात देने का "मजेदार" तरीका खोज लिया है.


वायरल वीडियो में यह शख्स बता रहा है कि उसने हाल ही में एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच देखा था और उसी दौरान मैदान में घुसने की योजना बनाई. उसने बताया कि स्टेडियम के ज्यादातर स्टैंड के बाहर तो लोहे की जाली और नुकीले लोहे लगे हैं, मगर उसे एक ऐसा स्टैंड मिल गया है, जहां ये सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने बेंगलुरु पुलिस को टैग करना शुरू कर दिया, ताकि वो सुरक्षा चूक को रोक सकें.






प्लेऑफ की पेंच में फंसी बेंगलुरु
अभी तक खेले गए 13 मैचों में RCB को 12 अंक मिले हैं और उनका नेट रन रेट +0.387 है. अब उनका एक ही मैच बचा है और वो है चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ये मैच जीत लेती है तो उनके 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद उन्हें ये उम्मीद करनी होगी कि प्लेऑफ की रेस में शामिल दूसरी टीमों का नेट रन रेट उनसे कम हो. साथ ही ये भी जरूरी है कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए या लखनऊ सुपर जायंट्स अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से हार जाए.


प्लेऑफ के लिए चेन्नई को जीतना होगा आखिरी मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. 13 मैचों में 14 अंक और शानदार +0.528 का नेट रन रेट उनकी मजबूत स्थिति बताता है. उनका आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है. अगर चेन्नई ये मैच जीत लेती है, तो वो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी.


लेकिन, अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें हरा भी देती है, तो भी उनके प्लेऑफ में जाने की राह आसान है. उन्हें बस ये ध्यान रखना होगा कि हारने के बाद भी उनका नेट रन रेट लखनऊ सुपर जायंट्स से अच्छा रहे। इसके अलावा, अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स का रास्ता और भी आसान हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बारिश का साया, CSK को हो सकता है फायदा?