RCB vs DC: बेंगलुरु ने खोला जीत का 'पंजा', दिल्ली को 47 रन से दी करारी शिकस्त; प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

IPL 2024 RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया है. यह आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत रही. इस जीत के साथ टीम ने प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखी है.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 12 May 2024 11:10 PM
RCB vs DC Live Score: आरसीबी ने दिल्ली को 47 रनों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरात हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. बेंगलुरु ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. अब बेंगलुरू ने 13 में से 6 मैच जीतकर 12 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. टीम अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है.

RCB vs DC Live Score: दिल्ली के 9वां विकेट गिरा 

दिल्ली कैपिटल्स को 9वां झटका मुकेश कुमार के रूप में लगा. आरसीबी को लॉकी फर्ग्यूसन ने यह सफलता दिलाई. मुकेश सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब आखिरी विकेट के लिए ईशांत शर्मा क्रीज़ पर आए हैं. 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 9 विकेट पर 135 रन हो गया है. कुलदीप यादव 3 रन पर और ईशांत शर्मा बिना खाता खोले खेल रहे हैं. 

RCB vs DC Live Score: दिल्ली की हालत खस्ता

दिल्ली कैपिटल्स 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने मैदान पर है. लेकिन दिल्ली की हालत का काफी खस्ता दिखाई दे रही है. दिल्ली 17 ओवर में 133/8 रन ही बोर्ड पर लगा सकी है. अब टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 55 रनों की दरकार है. क्रीज़ पर कुलदीप यादव और मुकेश कुमार 2-2 रन बनाकर मौजूद हैं.  

RCB vs DC Live Score: कप्तान अक्षर पटेल हुए आउट, दिल्ली का 8वां विकेट गिरा 

दिल्ली कैपिटल्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए 8वां झटका कप्तान अक्षर पटेल के रूप में लगा. अक्षर ने 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. बेंगलुरु को यश दयाल ने 16वें ओवर में यह सफलता दिलाई. अब मुकेश कुमार बैटिंग के लिए आए हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 130/8 रन हो गया है. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव 1-1 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. 

RCB vs DC Live Score: कप्तान अक्षर पटेल हुआ आउट, दिल्ली का 8वां विकेट गिरा 

दिल्ली कैपिटल्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए 8वां झटका कप्तान अक्षर पटेल के रूप में लगा. अक्षर ने 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. बेंगलुरु को यश दयाल ने 16वें ओवर में यह सफलता दिलाई. अब मुकेश कुमार बैटिंग के लिए आए हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 130/8 रन हो गया है. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव 1-1 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. 

RCB vs DC Live Score: रसिख सलाम हुए आउट, दिल्ली का 7वां विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स को सातवां झटका रसिख सलाम के रूप में लगा. रसिख 12 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने बेंगलुरु के सफलता दिलाई. उन्होंने ओवर में सिर्फ3 रन खर्चे. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 127/7 रन हो गया है.  

RCB vs DC Love Score: 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 124/6

14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 124/6 रन हो गया. बेंगलुरु के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 14वां ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 8 रन खर्चे. दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने 32 गेंदों में 55 और रसिख सलाम ने 9 गेंदों में 9 रन बना लिए हैं. 

RCB vs DC Live Score: 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 116/6

दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में 116/6 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने 30 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बना लिए हैं. इसके अलावा दूसरे छोर पर मौजूद रसिख सलाम ने 3 रन स्कोर कर लिए हैं. 

RCB vs DC Live Score: दिल्ली ने पूरे किए 100 रन 

दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 100 रन बना लिए हैं. हालांकि टीम 6 विकेट गंवा चुकी है. टीम के लिए कप्तान अक्षर पटेल 26 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके अलावा रसिख सलाम 1 रन पर खेल रहे हैं.

RCB vs DC Live Score: दिल्ली का छठा विकेट गिरा 

दिल्ली कैपिटल्स ने 90 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. अब रसिख सलाम बैटिंग के लिए क्रीज़ पर आए हैं. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 90 रन हो गया है. 

RCB vs DC Live Score: दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा 

दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका शाई होप के रूप लगा, जिन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने पवेलियन की राह दिखाई. होप ने 23 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए. यह विकेट 10वें ओवर में गिरा. अब ट्रिस्टन स्टब्स बैटिंग के लिए आए हैं. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 87 रन हो गया है. 

RCB vs DC Live Score: 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 81/4

188 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने 9 ओवर में 81/4 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान शाई होप ने 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 और कप्तान अक्षर पटेल ने 16 गेंदों में 4 चौके लगाकर 24 रन बना लिए हैं.


 

RCB vs DC Live Score: 8 ओवर के बाद दिल्ली 71/4

लॉकी फर्ज्ञूसन ने आठवें ओवर में गेंदबाजी की. उनके ओवर में 8 रन आए. अक्षर पटेल ने 13 गेंद में 17 रन और शाय होप ने 19 गेंद में 27 रन बना लिए हैं. 8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल और शाय होप के बीच 41 रन की पार्टनरशिप हो गई है.

RCB vs DC Live Score: 7वें ओवर में आए 9 रन

7वें ओवर में कर्ण शर्मा गेंदबाजी करने आए. ओवर की पहली 5 गेंदों पर सिंगल रन आया और आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने चौका लगाया. ओवर में कुल 9 रन आए, जिससे 7 ओवर के बाद दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. शाय होप अभी 21 रन और अक्षर पटेल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs DC Live Score: 6 ओवर में दिल्ली ने बनाए 54 रन

पावरप्ले खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट खो कर 54 रन बना लिए हैं. शाय होप 12 गेंद में 18 रन और अक्षर पटेल 8 गेंद में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को अभी जीत के लिए 84 गेंद में 134 रन बनाने हैं.

RCB vs DC Live Score: 5वें ओवर में आए 13 रन

यश दयाल ने 5वें ओवर में 13 रन दिए. शाय होप ने इस ओवर में 3 चौके लगाए और वो अब 11 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल ने अभी तक अपने रनों का खाता नहीं खोला है.

RCB vs DC Live Score: 4 ओवर के बाद दिल्ली 30/4

मोहम्मद सिराज के ओवर में केवल 2 रन आए और साथ ही उन्होंने कुमार कुशाग्र को LBW आउट किया. शाय होप अभी 4 रन और अक्षर पटेल शून्य के स्कोर पर खेल रहे हैं. दिल्ली ने 30 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.

RCB vs DC Live Score: 30 रन पर गिरे 4 विकेट

पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने कुमार कुशाग्र को LBW आउट किया. कुशाग्र ने 3 गेंद में 2 रन बनाए. अक्षर पटेल नए बल्लेबाज क्रीज़ पर आए हैं.

RCB vs DC Live Score: 3 ओवर के बाद दिल्ली 28/3

यश दयाल के ओवर में केवल 4 रन आए. इसी ओवर में अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट गिरा. शाय हॉप अभी 5 गेंद में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.कुमार कुशाग्र ने अभी कोई गेंद नहीं खेली है.

RCB vs DC Live Score: दिल्ली को लगातार 2 झटके

यश दयाल ने तीसरा ओवर किया, जिसकी पहली ही गेंद पर अभिषेक पोरेल 2 रन बनाकर लॉकी फर्ज्ञूसन को कैच थमा बैठे. अगली ही गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क रन आउट हो गए, जिन्होंने 8 गेंद में 21 रन बनाए.

RCB vs DC Live Score: दूसरे ओवर में आए 15 रन

दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए. पहली ही गेंद पर अभिषेक पोरेल LBW आउट होने से बचे. बेंगलुरु ने रिव्यू खो दिया. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने तीसरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. पांचवीं और छठी गेंद पर भी चौका आया. सिराज ने ओवर में 15 रन दिए.

RCB vs DC: पहले ओवर के बाद दिल्ली 9/1

स्वप्निल सिंह के पहले ओवर में 9 रन आए. स्वप्निल ने डेविड वॉर्नर को 1 रन के स्कोर पर आउट किया. अभी जेक फ्रेजर मैकगर्क 3 गेंद में 7 और अभिषेक पोरेल 1 गेंद में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs DC Live: वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट

पहले ओवर में स्वप्निल सिंह ने गेंदबाजी की. ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विल जैक्स को कैच थमा बैठे. वॉर्नर ने 2 गेंद में 1 रन बनाया.

RCB s DC Live Score: वॉर्नर-मैकगर्क कर रहे ओपनिंग

दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और जेक फ्रेजर मैकगर्क ओपनिंग करने आए हैं. DC को जीत के लिए 188 रन बनाने होंगे.

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु ने दिल्ली को दिया 188 रनों का लक्ष्य

अंतिम ओवरों में दिल्ली ने शानदार वापसी की और बेंगलुरु को सिर्फ 187 रनों पर रोक दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी आसानी से 220 के पार जाएगी, लेकिन नियमित विकेट खोने से और आखिरी 3 ओवर में सिर्फ 17 रन बनाने से बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 32 गेदं में 52, विल जैक्स ने 29 गेंद में 41, विराट कोहली ने 13 गेंद में 27 और कैमरून ग्रीन ने 24 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए. 

RCB vs DC Live Score: रसिख सलाम ने आरसीबी को दिया सातवां झटका

19वें ओवर में भी सिर्फ पांच रन बने. रसिख सलाम ने इस ओवर में एक विकेट भी चटकाया. उन्होंने स्वप्निल सिंह को पवेलियन भेजा. 19 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 7 विकेट पर 179 रन है.  

RCB vs DC Live Score: खलील ने लोमरोर और कार्तिक को भेजा पवेलियन

18वें ओवर में खलील अहमद ने सिर्फ पांच रन दिए और दो बड़े विकेट निकाले. खलील ने पहले महिपाल लोमरोर को आउट किया और फिर दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेजा. लोमरोर 13 और कार्तिक जीरो पर आउट हुए. 18 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 174 रन है.  

RCB vs DC Live Score: कुलदीप यादव के ओवर में आए 22 रन

17वां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में कुल 22 रन आए. दो छक्के कैमरून ग्रीन ने लगाए तो एक छक्का लोमरोर ने जड़ा. 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 169 रन है. ग्रीन 14 गेंद में 22 और लोमरोर सात गेंद में 13 रन पर हैं. 

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 147/4

16 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 4 विकेट पर 147 रन है. आरसीबी के रनों की रफ्तार रुक गई है. कैमरून ग्रीन 10 गेंद में आठ रन पर हैं. वहीं महिपाल लोमरोर पांच गेंद में छह रन पर हैं. दोनों के बीच आठ गेंद में 10 रनों की साझेदारी हुई है. विल जैक्स 29 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए. 

RCB vs DC Live Score: 13वें ओवर में 10 रन और पाटीदार का विकेट

रसिख सलाम ने 13वें ओवर में 10 रन दिए और रजत पाटीदार का विकेट झटका. पाटीदार 32 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 3 चौके और तीन छक्के निकले. 13 ओवर में स्कोर 3 विकेट पर 131 रन है. विल जैक्स 25 गेंद में 40 रन पर हैं. साथ में कैमरून ग्रीन एक गेंद में एक रन पर हैं.

RCB vs DC Live Score: खलील अहमद ने फेंका सिर्फ तीन रन का ओवर

12वें ओवर में खलील अहमद ने सिर्फ तीन रन दिए. 12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 121 रन है. रजत पाटीदार 30 गेंद में 51 रन पर हैं. वह 3 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. विल जैक्स 22 गेंद में दो छक्के और दो चौके के साथ 33 रन पर हैं. 

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 118/2

11 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 118 रन हो गया है. रजत पाटीदार 27 गेंद में 49 रन पर हैं. वह 3 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. विल जैक्स 18 गेंद में दो छक्के और दो चौके के साथ 32 रन पर हैं. दोनों के बीच 44 गेंद में 82 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 110/2

10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 110 रन हो गया है. रजत पाटीदार 25 गेंद में 47 रन पर हैं. वह 3 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. विल जैक्स 15 गेंद में दो छक्के और एक चौके के साथ 27 रन पर हैं. दोनों के बीच 38 गेंद में 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 99/2

9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो गया है. रजत पाटीदार 22 गेंद में 43 रन पर हैं. वह 3 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. विल जैक्स 12 गेंद में दो छक्के के साथ 20 रन पर हैं. दोनों के बीच 32 गेंद में 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 87/2

8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 87 रन हो गया है. रजत पाटीदार 19 गेंद में 39 रन पर हैं. वह 3 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. विल जैक्स 9 गेंद में एक छक्के के साथ 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 26 गेंद में 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RCB vs DC Live Score: कुलदीप यादव के ओवर में आए 15 रन

सातवां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में कुल 15 रन आए. कुलदीप पर एक छक्का रजत पाटीदार ने लगाया तो एक छक्का विल जैक्स ने जड़ा. 7 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 77 रन है. 

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 61/2

6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 61 रन है. रजत पाटीदार 11 गेंद में 22 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में विल जैक्स पांच गेंद में चार रन पर हैं.  

RCB vs DC Live Score: रजत पाटीदार ने जड़े 3 चौके

पांचवें ओवर में रजत पाटीदार ने 3 चौके जड़े. इस ओवर में कुल 14 रन आए. 5 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 51 रन है. रजत पाटीदार आठ गेंद में 15 रन पर हैं. उनके साथ विल जैक्स दो रन पर हैं.  

RCB vs DC Live Score: फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली आउट

बेंगलुरु ने 36 के स्कोर पर दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए हैं. पहले फाफ डु प्लेसिस सात गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. फिर विराट कोहली 13 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट ने एक चौका और तीन छक्के मारे. 4 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 2 विकेट पर 37 रन है. 

RCB vs DC Live Score: विराट ने खलील पर भी जड़ा जोरदार छक्का

दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली ने कवर के ऊपर छक्का लगाया. खलील अहमद के इस ओवर में 13 रन आए. 2 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 23 रन है. विराट सात गेंद में 16 और फाफ डु प्लेसिस पांच गेंद में छह रन पर हैं. 

RCB vs DC Live Score: पहले ओवर में आए 10 रन

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इशांत शर्मा ने पहला ओवर किया. उनकी पांच गेंद में सिर्फ चार रन बने थे, लेकिन आखिरी बॉल पर विराट कोहली ने लेग साइड में जोरदार छक्का लगाया. एक ओवर में बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल

बैकग्राउंड

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की दृष्टि से हर एक मैच किसी एलिमिनेटर जैसा प्रतीत हो रहा है. RCB ने आईपीएल 2024 में अब तक 12 मैच खेले हैं और टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. दूसरी ओर दिल्ली फिलहाल 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. इनमें से जो भी टीम जीतेगी, उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बढ़ जाएगी, इसलिए RCB vs DC मैच को एक एलिमिनेटर मुकाबला कहना गलत नहीं होगा.


पंत के बिना उतरेगी दिल्ली


बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को स्लो ओवर-रेट का दोषी पाया गया था. इसके चलते दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था. ये आईपीएल 2024 में तीसरा मौका है, जब DC तय समयसीमा के अंदर 20 ओवर फेंकने में नाकाम रही है. नियमानुसार 2 बार स्लो ओवर-रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान को केवल जुर्माना भुगतना पड़ता है, तीसरी बार कप्तान पर एक मैच का बैन लगता है. इसी के चलते ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.


RCB के लिए एलिमिनेटर की तरह है ये मैच


यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना है तो बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. ये लीग स्टेज में बेंगलुरु का 13वां मैच होगा, जिसे जीतकर टीम के 12 अंक हो जाएंगे. चूंकि RCB का नेट रन-रेट +0.217 है, इसलिए उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अधिक है. मगर अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बेंगलुरु को हर हालत में दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज करनी होगी. अगर आज के मैच में DC विजयी रहती है तो RCB बाहर हो जाएगी.


IPL 2023 में प्लेऑफ में नहीं पहुंची थीं RCB और DC


याद दिला दें कि रॉयल चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थीं. पिछले सीजन बेंगलुरु और दिल्ली क्रमशः छठे और 9वें स्थान पर रही थीं. दोनों टीम एक बार फिर अगर-मगर के फेर में फंसी हुई हैं. RCB और DC उन टीमों में भी शामिल हैं, जो आज तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.