RCB vs CSK: आईपीएल 2024 का लीग स्टेज ऐसे समय पर आ गया है, जहां से RCB vs CSK को एक एलिमिनेटर के तौर पर देखा जा रहा है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स, दोनों ही टीम प्लेऑफ में जाने की कगार पर खड़ी हैं. चेन्नई अभी 13 मैचों में 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. दूसरी ओर बेंगलुरु अभी 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है. समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि उनमें से कोई एक ही टीम टॉप-4 में जगह बना सकती है. केवल जीत दर्ज करने से CSK प्लेऑफ में चली जाएगी, लेकिन RCB के सामने शर्त है कि उसे डिफेंड करते समय 18 या उससे ज्यादा रन, वहीं चेज़ करते समय 18.1 या उससे कम ओवरों में टारगेट को हासिल करना होगा. उससे पहले आइए जानते हैं CSK vs RCB मैच पिच का हाल कैसा रहेगा और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.


पिच रिपोर्ट


एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमतौर पर पिच बलेबाजी के अनुरूप होती है और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजी को और अधिक आसान कर देती है. आईपीएल 2024 में इसी मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. RCB vs CSK मैच में भी खूब सारे रन बनने की उम्मीद होगी. दूरी पारी में ड्यू के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है.


आईपीएल 2024 में चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े


आईपीएल 2024 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 6 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 बार पहले और इतनी ही बार चेज़ करने वाली टीम विजयी रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घरेलू मैदान पर लगातार 2 मैच जीत चुकी है और अब जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी. वहीं CSK ने आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम 6 मौकों पर विजयी रही है.


CSK और RCB हेड टू हेड


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज तक आईपीएल में 32 मैच खेले गए हैं. इनमें से 21 बार CSK ने बाजी मारी, वहीं RCB को 10 बार जीत मिली है और उनके बीच एक मैच का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था. ये आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई, आईपीएल में ज्यादातर मौकों पर बेंगलुरु के खिलाफ दबदबा बनाने में सफल रही है.


कहां और कैसे देखें RCB vs CSK मैच?


टीवी पर मैच देखने वाले फैंस स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर ट्यून-इन कर सकते हैं. वहीं टैबलेट और मोबाइल यूजर्स की बात करें तो वे जियो सिनेमा एप या जियो सिनेमा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं.


RCB vs CSK मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन


RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह


CSK की संभावित प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिज़वी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह


यह भी पढ़ें:


'मैं अचानक BCCI का सचिव नहीं बना...', जय शाह ने अपने सफर के बारे में किए कई खुलासे