SRH vs RR: आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच इस शुक्रवार के दिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. SRH प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी, इसलिए उसे क्वालीफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार के बावजूद फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिल रहा है. दूसरी ओर राजस्थान ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर दूसरे क्वालीफायर मैच में स्थान पक्का किया है. अब SRH vs RR मैच का विजेता 26 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता के साथ फाइनल मैच खेलेगा. उससे पहले आइए जानते हैं कि दोनों टीम क्वालीफायर 2 मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं.


कैसा रहेगा पिच का हाल?


हैदराबाद और राजस्थान के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेपॉक स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुरूप रही है और आईपीएल 2024 में कई बार इस मैदान पर 200 से अधिक स्कोर बन चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के पास भी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं, इसलिए संभव है कि दूसरे क्वालीफायर मैच में बहुत बड़ा स्कोर बन सकता है.


SRH vs RR हेड टू हेड


सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीम अब तक 19 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 10 बार SRH और 9 मौकों पर RR ने जीत दर्ज की है. आईपीएल 2024 में हैदराबाद और राजस्थान केवल एक बार आमने-सामने आईं, जिसमें SRH ने पहले खेलते हुए 201 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान केवल 200 रन बना पाई और एक रन से मैच हार गई थी.


SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकान्त, वियसकांत, टी नटराजन


RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: