IPL 2024 Points Table: गुरुवार को आईपीएल का 25वां मैच खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस मैदान में थी. देखा जाए तो इस लीग में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी था. लेकिन एमआई की टीम ने इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया. जीत के साथ मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में खुद को सुरक्षित रखने में सफल रही.

एमआई को तगड़ा फायदा, आरसीबी की बढ़ीं मुश्किलें
आईपीएल का 25वां मैच मुंबई और बैंगलोर के लिए बेहद खास रहा. अंक तालिका में खुद को मजबूत करने के लिए दोनों को जीत की जरूरत थी. लेकिन हार्दिक पंड्या की टीम ने ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया.

आईपीएल के 25वें मैच से पहले मुंबई ने चार मैच खेले थे. एक जीत के साथ एमआई के पास केवल दो अंक थे और मुंबई इंडियंस अंक तालिका में आठवें नंबर पर थी. जबकि बैंगलोर की टीम ने 5 मैच खेले थे और सिर्फ एक मैच जीत सकी थी. आरसीबी की टीम दो अंकों के साथ 9वें नंबर पर रही थी.

अब आईपीएल के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद एमआई पॉइंट्स टेबल पर 7वें नंबर पर आ गई है. मुंबई ने पांच मैच खेले हैं. जिसमें से दो जीते हैं. एमआई के अब चार पॉइंट्स हैं. आरसीबी की बात करें तो वह अंकों के मामले में अभी भी 9वें नंबर पर है. टीम ने अब 6 मैच खेले हैं. जिसमें से आरसीबी सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है.

पॉइंट्स टेबल का देखें मौजूदा हाल

रैंक टीम मैच विन लूज नेट रन रेट पॉइंट्स
1 आरआर 5 4 1 + 0.871 8
2 केकेआर 4 3 1 +1.528 6
3 एलएसजी 4 3 1 +0.775 6
4 सीएसके 5 3 2 +0.666 6
5 एसआरएच 5 3 2 +0.344 6
6 जीटी 6 3 3 -0.637 6
7 एमआई 5 2 3 -0.073 5
8 पीबीकेएस 5 2 3 -0.196 5
9 आरसीबी 6 1 5 -1.124 2
10 डीसी 5 1 4 -1.370 2

तीन हाफ सेंचुरी के बाद भी हारी आरसीबी
आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. इस बार विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. लेकिन आरसीबी के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे. फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों पर 61 रन बनाए थे, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. रजत पाटीदार ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए. दिनेश ने पांच चौके और चार छक्के जड़े थे. फिर भी आरसीबी की टीम यह मैच हार गई. मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: खूब रन लुटा रहे ये गेंदबाज, दो बॉलर 200 से ज्यादा से दे चुके रन; लिस्ट में राशिद भी शामिल