Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Qualifier 1: आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मंगलवार, 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जानें इस मैच में केकेआर की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


इस मैच के लिए नहीं है रिजर्व डे 


बता दें कि सिर्फ फाइनल मैच के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है. फाइनल के अलावा प्लेऑफ के किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अगर क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मैच में बारिश खलल डालती है तो फिर कम से कम पांच ओवर का मैच होगा. अगर पांच ओवर के मैच की सूरत भी नहीं बनती है तो फिर सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला जाएगा. अगर ऐसी स्थिति होती है कि सुपर ओवर भी न हो पाए तो फिर प्वाइंट्स टेबल में पोज़ीशन/रैकिंग के आधार पर फैसला लिया जाएगा.  


यह खिलाड़ी लेगा फिल साल्ट की जगह


विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं. केकेआर को इस मैच में उनकी जरूर खलेगी. हालांकि, कोलकाता के पास उनका रिप्लेसमेंट मौजूद है, जो लगभग उनकी शैली में ही बैटिंग करता है. इस खिलाड़ी का नाम है रहमानुल्लाह गुरबाज. गुरबाज और सुनील नरेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. 


इसके बाद तीन नंबर पर नितीश राणा, चार नंबर पर श्रेयस अय्यर, पांच नंबर पर वेंकटेश अय्यर, छह नंबर पर आंद्रे रसेल, सात नंबर पर रिंकू सिंह और आठ नंबर पर रमनदीप सिंह खेल सकते हैं. इसके बाद गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क दिखेंगे. केकेआर की बल्लेबाजी में काफी गहराई है, और यही इस टीम की सबसे बड़ी मज़बूती है. 


क्वालीफायर मैच में केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क.