IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में 200 रन बनाना किसी टीम के लिए बच्चों का खेल बन गया है. पिच और मैदान की कंडीशन बल्लेबाजों के इतने अनुरूप हो गई हैं कि अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की भी जमकर कुटाई हुई है. इस सीजन में युजवेंद्र चहल, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान और अपनी गेंदबाजी वेरिएशन से बल्लेबाजों को मुसीबत में डालने वाले मोहित शर्मा ने भी 9 और 10 से ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं. मगर अब हरभजन सिंह ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी है.


'180 नॉट-आउट पॉडकास्ट' पर चर्चा करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, "मेरे अनुसार कोई भी गेंदबाज जो कहे कि मैं रन रोक लूंगा, वो रन नहीं रोक सकता. चाहे वो लसिथ मलिंगा ही क्यों ना हो, टी20 क्रिकेट में उनसे बेहतर गेंदबाज कोई नहीं हुआ है. जसप्रीत बुमराह मॉडर्न क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. जब आप विकेट लेते हो, तभी ब्रेक लगती है. विकेट लेने के लिए अच्छी बॉलिंग करनी जरूरी है.


'यहां हर बार तुक्का नहीं चलेगा'


हरभजन सिंह ने आगे कहा, "स्किल के साथ आप विकेट ले सकते हो, ये नहीं कि फुलटॉस गेंद ऊपर चली गई और तुक्के में आपने विकेट ले लिया. ऐसा हर बार नहीं होगा. फुलटॉस गेंद पर सिक्स ज्यादा लगेंगे. इकॉनमी रेट भी तभी ठीक होगा जब आप विकेट लेने की मानसिकता रखेंगे. अगर आप विकेट लेने के बारे में सोचेंगे तो अपना काम करने के साथ-साथ आप टीम को भी आगे बढ़ा रहे हो. मेरे ख्याल से गेंदबाजों को इसी मानसिकता से खेलना चाहिए.


'ज्यादा रन चले जाए तो कोई बात नहीं'


हरभजन सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि जब वो टी20, वनडे या टेस्ट मैच ही क्यों ना खेल रहे हों, उनकी मानसिकता हमेशा विकेट लेने की रहती थी. इस प्रक्रिया में हो सकता है कि 10-12 रन ज्यादा चले जाएं, लेकिन अगर गेंदबाज 2-3 या एक विकेट भी ले लेगा तो उसका काम पूरा हो जाएगा. बॉलर्स की मानसिकता ऐसी रहनी चाहिए. जब गेंदबाज अगर विकेट लेने के लिए जाते हैं तो बिना कुछ किए मार पड़ जाती है या फिर जो दिन अच्छा नहीं होता, उस दिन मार ज्यादा पड़ती है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024 QUALIFIER 1: कोलकाता या हैदराबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से किसे मिलेगा फायदा?