Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स काफी अच्छा खेल रही है. कोलकाता पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है. देश दुनिया में नाइट राइडर्स के कई सपोर्टर्स हैं. पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान के एक पूर्व गेंदबाज भी कोलकाता को खूब सपोर्ट करते हैं. यहां जानिए कौन है वो पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज.


कौन है वो पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज
दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने कोलकाता नाइट राइडर्स का समर्थन जारी रखने का दावा किया है. आईपीएल में कोलकाता के पूर्व गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए नाइट राइडर्स को लेकर कई बातें कही हैं. उन्होंने गौतम गंभीर के बारे में भी बात की है.


पाला बदलने का सवाल ही नहीं!
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीडा से बातचीत में कहा, "केकेआर बहुत अच्छी दिख रही है. मैं केकेआर का समर्थन करता हूं क्योंकि मैं उनके साथ काम कर चुका हूं. यह मेरी टीम है और मैं उनका समर्थन करता रहूंगा. मैं गिरगिट की तरह टीम बदलने वालों में से नहीं हूं."


वसीम अकरम का मानना है कि गौतम गंभीर की वापसी ने कोलकाता के लिए कमाल कर दिया है. भले ही टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क अभी तक कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, लेकिन नाइट राइडर्स ने एक इकाई के रूप में खेलते हुए मैचों में जीत हासिल की है. 


गंभीर को लेकर वसीम अकरम का बयान
अकरम ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "बिल्कुल, मुझे लगता है कि गौतम गंभीर की वापसी ने केकेआर टीम में काफी फर्क डाला है. गौर करें कि जब से गंभीर फ्रेंचाइजी से बाहर हुए थे, केकेआर सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची थी और वह भी हार गई थी. उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा."


कोलकाता का अबतक का प्रदर्शन
अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 मैच खेले हैं. जिसमें से उसे केवल दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और पांच मैचों में जीत मिली है. नाइट राइडर्स का नेट रन रेट +1.206 है. टीम दस पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है.


यह भी पढ़ें:
IPL 2024: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में आए Virender Sehwag, रोहित को लेकर ये क्या कह गए?