Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. ऐसे में इन दोनों के लिए आज साख की लड़ाई है. दोनों जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेंगी. दोनों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. 


इस सीजन दूसरी बार मुंबई और लखनऊ भिड़ेंगे. इससे पहले जब लखनऊ में दोनों टीमें भिड़ी थीं तो केएल राहुल की टीम ने बाजी मारी थी. ऐसे में हार्दिक सेना आज लखनऊ में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. 


रोहित और बुमराह को मिल सकता है आराम


आज सीनियर ओपनर रोहित शर्मा और सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है. जल्द ही टीम इंडिया का पहला ग्रुप टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होना है. ये दोनों खिलाड़ी उस ग्रुप का हिस्सा होंगे. 


पिच रिपोर्ट


मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दरअसल, आंकडे़ं बताते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर रन बनाना आसान रहा है. इसके अलावा छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों का काम आसान कर देती है. इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं, साथ ही बड़े स्कोर चेज भी होते रहे हैं. साथ ही वानखेड़े में ओस गेंदबाजों की परेशानी में इजाफा करती रही है. हालांकि, इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. खासकर, शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के पास विकेट चटकाने का मौका रहता है. वहीं, इस मैदान पर टीमें रनों का पीछा करना पसंद करती है.


लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और युद्धवीर सिंह 
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहसिन खान


मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला
इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल.