MI vs LSG: मुंबई की 10वीं हार, लखनऊ ने 18 रनों से चटाई धूल; नमन और रोहित की पारी पर फिरा पानी

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 18 May 2024 12:20 AM

बैकग्राउंड

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. ऐसे में...More

MI vs LSG Full Highlights: लखनऊ ने मुंबई को 20 रन से हराया

आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया. वानखेड़े में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी. मुंबई की यह 10वीं हार है. वहीं लखनऊ की सातवीं जीत है. मुंबई के लिए नमन धीर ने 28 गेंद में 62 और रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 रन बनाए. हालांकि, ये जीत के लिए काफी नहीं रहे. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट झटके.