MI vs LSG: मुंबई की 10वीं हार, लखनऊ ने 18 रनों से चटाई धूल; नमन और रोहित की पारी पर फिरा पानी

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 18 May 2024 12:20 AM
MI vs LSG Full Highlights: लखनऊ ने मुंबई को 20 रन से हराया

आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया. वानखेड़े में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी. मुंबई की यह 10वीं हार है. वहीं लखनऊ की सातवीं जीत है. मुंबई के लिए नमन धीर ने 28 गेंद में 62 और रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 68 रन बनाए. हालांकि, ये जीत के लिए काफी नहीं रहे. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट झटके.

MI vs LSG Live Score: मुंबई को 6 गेंद में चाहिए 34 रन

इस मैच में अब लखनऊ की जीत लगभग तय हो गई है. मुंबई का स्कोर 19 ओवर के बाद 5 विकेट पर 181 रन है. नमन धीर 24 गेंद में 49 रनों पर हैं. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ईशान किशन 14 गेंद में 14 रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: मुंबई को 12 गेंद में चाहिए 52 रन

इस मैच में अब लखनऊ की जीत लगभग तय हो गई है. मुंबई का स्कोर 18 ओवर के बाद 5 विकेट पर 163 रन है. नमन धीर 19 गेंद में 34 और ईशान किशन 13 गेंद में 13 रन पर हैं. मुंबई को अब आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 52 रन बनाने हैं. 

MI vs LSG Live Score: मुंबई का स्कोर 149/5

17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन है. मुंबई को अब 18 गेंद में जीत के लिए 66 रन बनाने हैं. नमन धीर 14 गेंद में 25 और ईशान किशन 11 गेंद में 9 रन पर हैं. नमन 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. हालांकि, मैच अब मुंबई की पकड़ से दूर चला गया है.  

MI vs LSG Live Score: मुंबई का स्कोर 135/5

16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन है. मुंबई को अब 24 गेंद में जीत के लिए 80 रन बनाने हैं. नमन धीर 9 गेंद में 13 और ईशान किशन 10 गेंद में आठ रन पर हैं. मैच अब पूरी तरह से लखनऊ की पकड़ में है. 

MI vs LSG Live Score: नेहाल वढेरा भी आउट

15वें ओवर में 120 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिर गया है. नेहाल वढेरा तीन गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 15 ओवर में मुंबई का स्कोर 5 विकेट पर 125 रन है. 

MI vs LSG Live Score: हार्दिक पांड्या भी लौटे पवेलियन

मुंबई के हाथ से अब मैच लगभग फिसल गया है. 14वें ओवर में 116 रनों पर मुंबई ने चौथा विकेट गंवा दिया है. हार्दिक पांड्या 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहसिन खान ने आउट किया. 

MI vs LSG Live Score: रवि बिश्नोई के ओवर में आए 14 रन

13वां ओवर रवि बिश्नोई ने किया. इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक चौका और एक छक्का मारा. 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 115 रन है. हार्दिक पांड्या 11 गेंद में 16 और ईशान किशन छह गेंद में चार रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: रोहित शर्मा भी लौटे पवेलियन

11वें ओवर में मुंबई इंडियंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा 38 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई ने 97 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. हिटमैन के बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले. एक समय 88 रनों पर मुंबई का कोई विकेट नहीं था. 

MI vs LSG Live Score: सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलयिन

10वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दे डाला. सूर्यकुमार यादव अपना फेवरेट शॉट खेलने के चलते बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. सूर्या आज खाता भी नहीं खोल सके. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 92 रन है. 

MI vs LSG Live Score: मुंबई का पहला विकेट गिरा

9वें ओवर में 88 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस ने पहला विकेट गंवा दिया है. जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस 20 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियल लौट गए. ब्रेविस को नवीन उल हक ने कैच आउट कराया. दूसरे छोर पर रोहित शर्मा 32 गेंद में 61 रन पर हैं. मुंबई को 68 गेंद में जीत के लिए 127 रन बनाने हैं. 

MI vs LSG Live Score: मुंबई का स्कोर 78/0

8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 78 रन हो गया है. रोहित शर्मा 32 गेंद में 61 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 9 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस 16 गेंद में 13 रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक

सातवां ओवर मोहिसन खान करने आए. इस ओवर में रोहित शर्मा ने 2 चौके और एक छक्का मारा. इसके साथ ही रोहित का अर्धशतक भी हो गया. वह 29 गेंद में 53 रनों पर हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के आए हैं. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस 13 गेंद में 10 रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: मुंबई का स्कोर 53/0

6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 53 रन है. रोहित शर्मा 23 गेंद में 39 रनों पर हैं. वह 5 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस 13 गेंद में एक छक्के के साथ 10 रन पर हैं. मुंबई को अब 84 गेंद में जीत के लिए 162 रन बनाने हैं. 

MI vs LSG Live Score: फिर शुरू हुआ खेल

बारिश के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. 4 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 33 रन है. रोहित शर्मा दो छक्के और एक चौके के साथ 20 रन पर हैं. वहीं जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस 11 गेंद में एक छक्के के साथ 9 रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: 10:50 पर दोबारा शुरू होगा खेल

फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश पूरी तरह से रुक गई है. अब 10:50 पर दोबारा खेल शुरू होगा. फिलहाल ओवर्स में कटौती नहीं की गई है. यानी पूरे 20 ओवर का ही मैच होगा. मुंबई का स्कोर 3.5 ओवर में बिना किसी विकेट के 33 रन है. रोहित शर्मा 13 गेंद में 20 और डेवाल्ड ब्रेविस 10 गेंद में 9 रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: बारिश के कारण रुका खेल

चौथे ओवर में अचानक बारिश आ गई, इस वजह से खेल रुक गया है. बारिश के आने से पहले 3.5 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने बिना कोई विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 13 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन पर हैं. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस 10 गेंद में एक छक्के के साथ 9 रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 25/0

तीसरे ओवर में अरशद खान ने सिर्फ तीन रन दिए. 3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन है. रोहित शर्मा 12 गेंद में 19 रन पर हैं. वह दो छक्के और एक चौका लगा चुके हैं. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस छह गेंद में दो रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: मैच हेनरी पर रोहित ने जड़े दो छक्के

दूसरा ओवर मैट हेनरी करने आए. इस ओवर में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के जड़े. 2 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन है. रोहित शर्मा 9 गेंद में 18 रन पर हैं. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस तीन गेंद में एक रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: पहले ओवर में आए 8 रन

लखनऊ के लिए अरशद खान ने पहला ओवर किया. इस ओवर में आठ रन आए. रोहित शर्मा के बल्ले का किनारा लगकर चौका गया, वह इस गेंद पर बाल-बाल बचे थे. ईशान किशन आज ओपनिंग नहीं आए हैं. रोहित शर्मा के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ने पारी की शुरुआत की है. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ ने मुंबई को दिया 215 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बना डाले. पहले 10 ओवर में लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 69 रन था. हालांकि, इसके बाद निकोलस पूरन ने सिर्फ 29 गेंद में 5 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 75 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला. वहीं केएल राहुल ने 41 गेंद में 55 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले.लखनऊ ने अंतिम 10 ओवर में 145 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट झटके.  

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 195/6

19 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 6 विकेट पर 195 रन है. नुवान तुषारा ने 19वें ओवर में सिर्फ 9 रन दिए. क्रुणाल पांड्या सात गेंद में 12 और आयुष बदोनी पांच गेंद में छह रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: अरशद और केएल राहुल भी लौटे पवेलियन

17वें ओवर की अंतिम गेंद पर नुवान तुषारा ने अरशद खान को आउट कर लखनऊ को पांचवां झटका दिया. वह शून्य पर आउट हुए. इसके बाद पीयूष चावला ने केएल राहुल को कैच आउट कराया. राहुल 41 गेंद में 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लखनऊ ने 178 रनों पर छठा विकेट गंवाया. 

MI vs LSG Live Score: निकोलस पूरन लौटे पवेलियन

17वें ओवर में नुवान तुषारा ने पहले दो गेंद डॉट फेंकी. फिर अगली दो गेंद पर पूरन ने दो चौके जड़ दिए. हालांकि, पांचवीं गेंद पर पूरन छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. पूरन ने 29 गेंद में 75 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 170/3

16 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 3 विकेट पर 170 रन हो गया है. केएल राहुल 3 चौके और 3 छक्के के साथ 40 गेंद में 55 रन पर हैं. वहीं निकोलस पूरन सिर्फ 24 गेंद में 68 रनों पर पहुंच गए हैं. पूरन 3 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. दोनों के बीच 39 गेंद में 101 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

MI vs LSG Live Score: 15वें ओवर में आए 29 रन

15वां ओवर करने अर्जुन तेंदुलकर आए. हालांकि, वह कुछ अनफिट से लगे. पूरन ने तेंदुलकर की पहली दो गेंद पर दो छक्के लगाए. फिर तेंदुलकर मैदान से बाहर चले गए और नमन धीर उनकी चार गेंद फेंकने आए. इन चार गेंद में पूरन ने एक छक्का और एक चौका लगाया, वहीं एक छक्का केएल राहुल ने जड़ डाला. 15 ओवर में लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 159 रन हो गया है. 

MI vs LSG Live Score: राहुल और पूरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

केएल राहुल और निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 61 रनों की साझेदारी कर मैच पलट दिया है. निकोलस पूरन 17 गेंद में 43 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 2 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं केएल राहुल 35 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 35 गेंद में 41 रन पर हैं. 14 ओवर में स्कोर 3 विकेट पर 130 रन हो गया है. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 115-3

13 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन है. केएल राहुल 33 गेंद में 40 रन पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं निकोलस पूरन 13 गेंद में 29 रनों पर हैं. वह 2 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 93/3

12वें ओवर से कुल 12 रन आए. केएल राहुल ने इस ओवर में 3 डबल लिए. 12 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 3 विकेट पर 92 रन है. केएल राहुल 33 गेंद में 40 और निकोलस पूरन सात गेंद में आठ रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 81/3

11 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन है. केएल राहुल दो छक्कों के साथ 28 गेंद में 29 रन पर हैं. वहीं निकोलस पूरन छह गेंद में एक छक्के के साथ सात रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ ने तीसरा विकेट गंवाया

10वें ओवर में 69 के कुल स्कोर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. दीपक हुड्डा 9 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने आउट किया. 10 ओवर में लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 69 रन है. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 68/2

9 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 विकेट पर 68 रन है. केएल राहुल दो छक्कों की मदद से 23 गेंद में 26 रन पर हैं. साथ में दीपक हुड्डा एक चौके के साथ आठ गेंद में 11 रन पर हैं. दोनों के बीच 18 गेंद में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 56/2

7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन है. केएल राहुल दो छक्कों की मदद से 17 गेंद में 20 रन पर हैं. साथ में दीपक हुड्डा दो गेंद में पांच रन पर हैं. सातवें ओवर में नेहाल वढेरा ने सात रन दिए. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा

पीयूष चावला छठा ओवर करने आए. केएल राहुल ने चावला पर दो छक्के लगाए. हालांकि, अंतिम गेंद पर चावला ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया. वह 22 गेंद में 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. 6 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट पर 49 रन है. 

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 35-1

5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. मार्कस स्टोइनिस 20 गेंद में 27 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. वहीं केएल राहुल 9 गेंद में पांच रन पर हैं. 

MI vs LSG Live Score: 4 ओवर के बाद लखनऊ 28/1

चौथे ओवर में अंशुल कंबोज गेंदबाजी करने आए. स्टोइनिस ने ओवर में लगातार 3 चौके लगाए. ओवर में कुल 14 रन आए. 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 28/1 एक हो गया है. स्टोइनिस ने 16 गेंद में 21 रन और राहुल ने 7 गेंद में 4 रन बना लिए हैं.

MI vs LSG Live Score: तीसरे ओवर में आए 7 रन

तीसरा ओवर नुवान तुषारा ने किया. ओवर की दूसरी ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने चौका लगाया. इस ओवर में कुल 7 रन आए. स्टोनीस अभी 11 गेंद में 8 रन और केएल राहुल 6 गेंद में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs LSG Live Score: अर्जुन तेंदुलकर ने फेंका सिर्फ 3 रन का ओवर

दूसरे ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने सिर्फ 3 रन दिए. दो ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर सात रन है. मार्कस स्टोइनिस सात गेंद में तीन और केएल राहुल चार गेंद में एक रन पर हैं.  

MI vs LSG Live Score: लखनऊ का पहला विकेट गिरा

पहले ही ओवर में नुवान तुषारा ने लखनऊ सुपर जायंट्स को झटका दे दिया. तुषारा ने देवदत्त पडिकल को शून्य पर आउट किया. एक ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर चार रन है.  

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. ऐसे में इन दोनों के लिए आज साख की लड़ाई है. दोनों जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेंगी. दोनों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. 


इस सीजन दूसरी बार मुंबई और लखनऊ भिड़ेंगे. इससे पहले जब लखनऊ में दोनों टीमें भिड़ी थीं तो केएल राहुल की टीम ने बाजी मारी थी. ऐसे में हार्दिक सेना आज लखनऊ में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. 


रोहित और बुमराह को मिल सकता है आराम


आज सीनियर ओपनर रोहित शर्मा और सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है. जल्द ही टीम इंडिया का पहला ग्रुप टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होना है. ये दोनों खिलाड़ी उस ग्रुप का हिस्सा होंगे. 


पिच रिपोर्ट


मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दरअसल, आंकडे़ं बताते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर रन बनाना आसान रहा है. इसके अलावा छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों का काम आसान कर देती है. इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं, साथ ही बड़े स्कोर चेज भी होते रहे हैं. साथ ही वानखेड़े में ओस गेंदबाजों की परेशानी में इजाफा करती रही है. हालांकि, इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. खासकर, शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के पास विकेट चटकाने का मौका रहता है. वहीं, इस मैदान पर टीमें रनों का पीछा करना पसंद करती है.


मौसम का हाल


पिछले कुछ दिनों में 2 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. लेकिन आज मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा मुंबई का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. साथ ही आद्रता तकरीबन 68 फीसदी रह सकती है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी खबर है कि बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं.


लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और युद्धवीर सिंह 
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहसिन खान


मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला
इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.