MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, 12 साल बाद वानखेड़े में कोलकाता की जीत

IPL 2024, MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया है. वानखेड़े में 2012 के बाद केकेआर की यह पहली जीत है.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 03 May 2024 11:23 PM
MI vs KKR Full Highlights: कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया है. वानखेड़े में 12 साल बाद केकेआर जीती है. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 169 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 145 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. 11 मैचों में मुंबई की यह आठवीं हार है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो गई है. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके. वहीं सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके.  

MI vs KKR Live Score: मुंबई को अब 12 गेंद में चाहिए 32

18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 विकेट पर 138 रन है. मुंबई को अब 12 गेंद में जीत के लिए 32 रन बनाने हैं. मैच काफी रोमांचक हो गया है. टिम डेविड 18 गेंद में 18 और गेराल्ड कोएत्जी छह गेंद में आठ रन पर हैं. कोएत्जी ने रसेल पर शानदार छक्का लगाया. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई को अब 18 गेंद में चाहिए 43

17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 विकेट पर 127 रन है. मुंबई को अब 18 गेंद में जीत के लिए 43 रन बनाने हैं. सूर्या के आउट होने से मैच केकेआर की तरफ चला गया है. टिम डेविड और गेराल्ड कोएत्जी क्रीज पर हैं. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई को लगा बड़ा झटका

16वें ओवर में 120 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 35 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हो गए. वह रसेल की गेंद पर कैच आउट हुए. अब टिम डेविड मुंबई की आखिरी उम्मीद हैं. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई का स्कोर 119-6

15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 विकेट पर 119 रन हो गया है. सूर्यकुमार यादव 33 गेंद में 56 रनों पर हैं. वहीं टिम डेविड आठ गेंद में 9 रन पर हैं. मैच अब मुंबई की तरफ पलट गया है.  

MI vs KKR Live Score: सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक

सिर्फ 71 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बैटिंग जारी रखी. सूर्या ने सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के आए. 14 ओवर में स्कोर 6 विकेट पर 110 रन हो गया है. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई का स्कोर 90/6

13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 विकेट पर 90 रन है. मुंबई को अब 42 गेंद में जीत के लिए 80 रन चाहिए. सूर्यकुमार यादव 25 गेंद में 36 रनों पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में टिम डेविड एक रन पर हैं. 

MI vs KKR Live Score: 12वें ओवर में आए 11 रन

12वें ओवर में हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा. आंद्रे रसेल ने इस ओवर में 11 रन दिए. सूर्यकुमार यादव अभी 29 रन और टिम डेविड ने अभी कोई रन नहीं बनाया है. मुंबई को अब भी जीत के लिए 88 रन चाहिए.

MI vs KKR: हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट

निहाल वढेरा का विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या भी 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने आंद्रे रसेल की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमाया.

MI vs KKR Live Score: मुंबई का स्कोर 67/4

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 67 रन है. मुंबई को अब 60 गेंद में जीत के लिए 103 रन चाहिए. सूर्यकुमार यादव 17 गेंद में 19 और नेहाल वढेरा सात गेंद में पांच रन पर हैं. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई का चौथा विकेट गिरा

9वें ओवर में 61 के कुल स्कोर पर मुंबई इंडियंस ने चौथा विकेट भी गंवा दिया है. तिलक वर्मा छह गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. मुंबई को अभी 68 गेंद में जीत के लिए 109 रन बनाने हैं. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई का स्कोर 54/3

8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 54 रन है. कोलकाता के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 14 गेंद में 13 और तिलक वर्मा चार गेंद में दो रन पर हैं. मुंबई को अब 72 गेंद में जीत के लिए 116 रन चाहिए. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई का स्कोर 49/3

7 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन है. कोलकाता के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 10 गेंद में 9 और तिलक वर्मा दो गेंद में एक रन पर हैं. 

MI vs KKR Live Score: रोहित शर्मा भी लौटे पवेलियन

छठे ओवर में सुनील नरेन ने सिर्फ पांच रन दिए और रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित 12 गेंद में 11 रन ही बना सके. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 46 रन है. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं. 

MI vs KKR Live Score: नमन धीर लौटे पवेलियन

पांचवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ तीन रन दिए और नमन धीर को आउट किया. नमन 11 गेंद में 11 रन ही बना सके. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 41 रन है. रोहित शर्मा 11 और सूर्यकुमार यादव दो रन पर हैं. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई का स्कोर 25/1

3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट पर 25 रन है. रोहित शर्मा चार गेंद में तीन और नमन धीर सात गेंद में आठ रन पर हैं. नमन ने तीसरे ओवर में दो चौके जड़े. 

MI vs KKR Live Score: मुंबई का पहला विकेट गिरा

दूसरे ओवर में ईशान किशन ने पहले चौका जड़ा और फिर छक्का मारा. हालांकि, तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने ईशान को बोल्ड कर दिया. वह सात गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई ने 16 रनों पर पहला विकेट गंवाया.  

MI vs KKR Live Score: पहले ओवर में आए 6 रन

वैभव अरोड़ा ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ छह रन आए. ईशान किशन तीन गेंद में तीन रन पर हैं. वहीं रोहित शर्मा तीन गेंद में दो रन पर हैं. मुंबई के सामने 170 रनों का लक्ष्य है. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता ने मुंबई को दिया 170 रनों का लक्ष्य

मुंबई के वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19.5 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा ने 3-3 विकेट झटके. वहीं केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. 52 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 167/9

19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 9 विकेट पर 167 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए वन मैन आर्मी साबित हो रहे हैं. वेंकटेश 47 गेंद में 68 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 

MI vs KKR Live Score: बुमराह ने एक ओवर में झटके दो विकेट

18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट चटकाए. रमनदीप दो और स्टार्क शून्य पर आउट हुए. 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 9 विकेट पर 155 रन है. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का सातवां विकेट गिरा

हार्दिक पांड्या ने 17वां ओवर किया. इस ओवर में 20 रन आए और दो विकेट गिरे. पहले मनीष पांडे को हार्दिक ने आउट किया और फिर आंद्रे रसेल रन आउट हो गए. 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 7 विकेट पर 153 रन है. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का छठा विकेट गिरा

हार्दिक पांड्या ने कोलकाता को छठा झटका दिया. मनीष पांडे 31 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक ने उन्हें कैच आउट कराया. अब आंद्रे रसेल बैटिंग के लिए आए हैं. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 128/5

15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 128 रन है. वेंकटेश अय्यर 35 गेंद में 49 रनों पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. मनीष पांडे 26 गेंद में 34 रन पर हैं. पांडे दो चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. 

MI vs KKR Live Score: हार्दिक पांड्या ने फेंका 3 रन का ओवर

13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 3 रन दिए. अब केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 109 रन है. वेंकटेश अय्यर 31 गेंद में 44 रनों पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. मनीष पांडे 18 गेंद में 20 रन पर हैं. दोनों के बीच 41 गेंद में 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

MI vs KKR Live Score: कोएत्जी के ओवर में आए 15 रन

12वें ओवर में गेराल्ड कोएत्जी ने 15 रन दिए. अब केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 106 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर 29 गेंद में 43 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं मनीष पांडे 14 गेंद में 18 रन पर हैं. दोनों के बीच 35 गेंद में 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

MI vs KKR Live Score: चावला के ओवर में आए 8 रन

11वें ओवर में पीयूष चावला ने आठ रन दिए. अब केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 91 रन हो गया है.  वेंकटेश अय्यर 25 गेंद में 30 और मनीष पांडे 12 गेंद में 16 रन पर हैं. दोनों के बीच 29 गेंद में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 83/5

10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट पर 83 रन है. वेंकटेश अय्यर 20 गेंद में 23 और मनीष पांडे 11 गेंद में 15 रन पर हैं. दोनों के बीच 23 गेंद में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 72/5

9 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट पर 72 रन है. केकेआर ने तूफानी शुरुआत की कोशिश की थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने से अब वे दबाव में हैं. वेंकटेश अय्यर 17 गेंद में 19 और मनीष पांडे आठ गेंद में 9 रन पर हैं. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 68/5

8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट पर 68 रन है. वेंकटेश अय्यर 14 गेंद में 17 रन पर हैं. वहीं मनीष पांडे पांच गेंद में सात रन पर हैं. दोनों संयम से खेल रहे हैं. 
 

MI vs KKR Live Score: रिंकू सिंह लौटे पवेलियन

सातवें ओवर में 58 के स्कोर पर कोलकाता ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. रिंकू सिंह को पीयूष चावला ने आउट किया. वह आठ गेंद में 9 रन ही बना सके. अब मनीष पांडे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए हैं. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 57/4

6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट पर 57 रन है. वेंकटेश अय्यर आठ गेंद में 13 और रिंकू सिंह सात गेंद में 9 रन पर हैं. इन दोनों से केकेआर को एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद रहेगी. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने छक्का मारा. हालांकि, अगली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया. फिर इस ओवर में रिंकू सिंह ने दो चौके जड़ दिए. नरेन आठ गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 37/3

4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 3 विकेट पर 37 रन है. वेंकटेश अय्यर ने गेराल्ड कोएत्जी के ओवर में 2 चौके मारे. वहीं सुनील नरेन छह गेंद में दो रन पर हैं. मुंबई को नुवान तुषारा मे तीनों सफलता दिलाई. 

MI vs KKR Live Score: श्रेयस अय्यर भी लौटे पवेलियन

नुवान तुषारा ने तीसरे ओवर में कोलकाता को दो झटके दिए. पहले उन्होंने अंगकृश रघुवंशी को आउट किया और फिर श्रेयस अय्यर को भी पवेलियन भेज दिया. अय्यर चार गेंद में छह रन ही बना सके. 3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 28 रन है. 

MI vs KKR Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

नुवान तुषारा ने तीसरे ओवर में मुंबई इंडियंस को दूसरी सफलता दिलाई. केकेआर ने 22 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. अंगकृश रघुवंशी 6 गेंद में दो छक्के के साथ 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

MI vs KKR Live Score: पहले ओवर में केकेआर ने गंवाया विकेट

मुंबई इंडियंस के लिए नुवान तुषारा ने पहला ओवर किया. नुवान ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट कर दिया. साल्ट तीन गेंद में पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, इसके बावजूद एक ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 14 रन रहा.  

केकेआर की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा

MI vs KKR Live Score: मुंबई ने जीता टॉस, नबी को किया बाहर

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. केकेआर पहले बैटिंग करेगी. मुंबई ने आज एक बदलाव किया है. मोहम्मद नबी की जगह नमन धीर को टीम में वापसी हुई है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. मुंबई इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. इस सीजन पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर इस मैच में फेवरेट हैं, लेकिन हार्दिक की टीम को वानखेड़े में हराना किसी के लिए भी आसान नहीं है. 


इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं मुंबई की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. केकेआर अब तक 9 मैचों में 6 मुकाबले जीती है. वहीं मुंबई को 10 मैच में सिर्फ 3 बार ही जीत नसीब हुई है. 


हेड टू हेड आंकड़े


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो हार्दिक पांड्या की टीम का पलड़ा काफी भारी है. आईपीएल के इतिहास में अब तक मुबंई केकेआर से 23 मुकाबले जीत चुकी है. वहीं कोलकाता को सिर्फ 9 बार ही जीत नसीब हुई है. 


मुंबई बनाम केकेआर पिच रिपोर्ट 


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां कई बार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. बड़े बड़े स्कोर यहां चेज़ भी हो जाते हैं. हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल और जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर- कुमार कार्तिकेय


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.