KL Rahul LSG IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने कप्तान केएल राहुल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. राहुल और टीम के ऑनर संजीव गोयनका का एक वीडियो वायरल हुआ था. दावा किया जा रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद गोयनका ने राहुल से काफी गलत तरीके से बात की थी. लेकिन इस पर क्लूजनर ने अलग ही प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच की सामान्य बात थी. उन्होंने राहुल की कप्तानी पर भी बात कही.


इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक क्लूजनर ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच की बात थी. हम लोग ठोस किस्म की बातचीत करना पसंद करता है. मुझे इसमें किसी तरह की समस्या नहीं लग रही है. इस तरह की बातचीत से टीम बेहतर होती है. हमारे लिए यह किसी भी तरह से बड़ी बात नहीं है. राहुल अच्छी जगह पर हैं और उन्होंने पिछले कई मैचों में अच्छा परफॉर्म भी किया है.''


गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मुकाबले में लखनऊ को बुरी तरह हरा दिया था. गोयनका इस मुकाबले के बाद कप्तान केएल राहुल पर गुस्सा करते हुए दिखे थे. इस वजह से गोयनका को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. इस मसले के बाद यह भी खबर थी कि राहुल टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ. अहम बात यह भी है कि राहुल ने भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी.


बता दें कि लखनऊ ने आईपीएल 2024 में अभी तक 12 मैच खेले हैं. टीम ने इस दौरान 6 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है. लखनऊ के पास 12 पॉइंट्स हैं. अब उसके दो मैच बचे हैं. लखनऊ का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से है. इसके बाद उसका मुंबई इंडियंस से सामना होगा. यह मुकाबला 17 मई को आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: सफेद धोती पहन मंदिर पहुंचे शुभमन गिल; गुजरात के प्लेऑफ में जाने की आस