Kuldeep Yadav And Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2024 भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम है. आईपीएल की परफॉर्मेंस के आधार पर ही सिलेक्टर्स जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का चुनाव करेंगे. भारतीय खिलाड़ियों के पास टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने का आखिरी मौका आईपीएल ही है. ऐसे में आईपीएल का प्रदर्शन बहुत मायने रखेगा. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न धमाल मचा रहे 'कुलचा' यानी कुलदीप और चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा या नहीं. 


आईपीएल के इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं. दोनों ही भारतीय स्पिनर्स लगातार पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. चहल ने अब तक 8 मैचों में 20.38 की औसत से 13 और कुलदीप यादव ने 6 मैचों में 15.08 की औसत से 12 विकेट चटका लिए हैं. 


दोनों स्पिनर्स अब तक सीज़न में कुल 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में दोनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि इस बार 'कुलचा' की जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिख सकती है. 


लंबे वक़्त से टीम इंडिया से बाहर हैं चहल 


बता दें कि युजवेंद्र चहल लंबे वक़्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने हैं. चहल ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला अगस्त, 2023 में खेला था. ऐसे में चहल को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. 


कुलदीप लगातार बन रहे हैं टीम इंडिया का हिस्सा 


मौजूदा वक़्त में कुलदीप यादव भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर के रूप में दिख रहे हैं. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई दिए थे. भारतीय टीम ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी, जो टी20 फॉर्मेट में थी. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में भी कुलदीप यादव भारतीय टीम का हिस्सा थे. ऐसे में कुलदीप यादव का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना लगभत तय है. 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs NZ: IPL में मशगूल रहे आप, न्यूज़ीलैंड ने बजा दी पाकिस्तान की बैंड, चौथे टी20 में बुरी तरह रौंदा