Gujarat Titans IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. इस सीजन में टीम की जिम्मेदारी शुभमन गिल पर होगी. हार्दिक पांड्या ने साथ छोड़ दिया है. वे मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं. पांड्या की कप्तानी में टीम चैंपियन बन चुकी है. लेकिन अब टीम में काफी बदलाव आ गया है. गुजरात की प्लेइंग इलेवन भी काफी बदली हुई होगी. टीम के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हैं. वे नहीं खेल पाएंगे.


गुजरात के लिए शुभमन के साथ ऋद्धिमान साहा को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. साहा अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले सीजन में अच्छा परफॉर्म किया था. साहा ने 17 मैचों में 371 रन बनाए थे. वहीं 2022 में 11 मैच खेलते हुए 317 रन बनाए थे. साहा के अनुभव का गुजरात को फायदा मिल सकता है.


टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. शमी ने एड़ी का ऑपरेशन करवाया था. अब टांके गट गए हैं. लेकिन खेलना अभी भी संभव नहीं है. शमी का बाहर होना गुजरात को थोड़ा परेशानी में डाल सकता है. गुजरात के पास मोहित शर्मा हैं. वे अच्छी गेंदबाजी करते हैं. मोहित ने पिछले सीजन में भी अच्छा परफॉर्म किया था. मोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. उन्होंने पिछले सीजन के 14 मैचों में 27 विकेट झटके थे.


डेविड मिलर, केन विलियमसन और राहुल तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. विलियमसन और मिलर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं. ये दोनों काफी अनुभवी हैं. वहीं राहुल तेवतिया भी अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. मिलर की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन के 16 मैचों में 259 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 18 चौके और 13 छक्के लगाए थे.


गुजरात टाइटंस प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद/स्पेंसर जॉनसन, उमेश यादव, मोहित शर्मा.


यह भी पढ़ें : पोलार्ड और स्टार्क के बीच हुई थी IPL की सबसे बड़ी लड़ाई, गेंद और बल्ले से किया था प्रहार!