Kolkata Knight Riders IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. केकेआर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से है. यह मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. केकेआर इस बार काफी मजबूत स्थिति में है. उसके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम ने ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को भारी रकम देकर खरीदा. स्टार्क केकेआर के लिए कमाल दिखा सकते हैं. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर संदेह है. वे पीठ में दर्द की वजह से परेशान चल रहे हैं.


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कमाल दिखा चुके हैं. स्टार्क ने अभी तक 27 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. वे 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं. स्टार्क की वजह से केकेआर का बॉलिंग अटैक और ज्यादा खतरनाक हो गया है. केकेआर नए प्लेयर्स की एंट्री के साथ ही और मजबूत हो गई है.


साल्ट को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह -


केकेआर फिलप साल्ट को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. इंग्लैंड के बैटर साल्ट 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 639 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वे घरेलू टी20 मैचों में भी 32 अर्धशतक लगा चुके हैं. साल्ट केकेआर के लिए इस सीजन में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.


रिंकू-रसेल से भी टीम को होगी उम्मीद -


केकेआर के पास रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और नीतीश राणा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इन प्लेयर्स को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वरुण चक्रवर्ती भी दावेदार हैं. वहीं सुयश शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. सुयश ने पिछले सीजन में अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने 11 मैचों में 10 विकेट झटके थे.


कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, चेतन साकरिया, वरुण चक्रवर्ती (सुयश शर्मा - इम्पैक्ट प्लेयर)


यह भी पढ़ें : Watch: ऋषभ पंत की डॉक्यूमेंट्री 'मिरेकल मैन' का पार्ट 2 जारी, देखें कैसे ज़ीरो से फिर बने हीरो