IPL 2024 longest sixes: आईपीएल में जमकर रन बनते हैं. लोग ज्यादातर चौके-छक्के देखने के लिए ही आईपीएल देखना पसंद करते हैं. इस सीजन में भी खिलाड़ी फैंस को नाराज नहीं कर रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन में भी जमकर रनों और छक्कों की बारिश हो रही है. खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाने से खुद को नहीं रोक रहे हैं. आईपीएल 2024 में अब तक टॉप फाइव में 108, 106 और 103 मीटर लंबे छक्के लगे हैं


आईपीएल 2024 में टॉप 5 सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी



  • दिनेश कार्तिक

  • हेनरिक क्लासेन

  • निकोलस पूरन

  • वेंकटेश अय्यर

  • ईशान किशन


दिनेश कार्तिक
सबसे लंबे छक्के लगाने की इस फेरिस्त में दिनेश कार्तिक पहले नंबर पर हैं. उन्होंने यह कारनामा एसआरएच के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 30वें मैच में किया था. इस मैच में दिनेश ने 108 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. यह हाई स्कोरिंग मैच था, जिसमें कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए थे. इसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे.


हेनरिक क्लासेन
सबसे लंबे छक्के लगाने की इस लिस्ट में हेनरिक क्लासेन दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 30वें मैच में 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस मैच में क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए. इसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे.


निकोलस पूरन
सबसे लंबे छक्के लगाने की इस सूची में निकोलस पूरन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के 15वें मैच में आरसीबी के खिलाफ यह कारनामा किया. पूरन ने 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. इस मैच में निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल है.


वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के 10वें मैच में आरसीबी के खिलाफ 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. यह मैच भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेला गया था. इस मैच में वेंकटेश ने 30 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.


ईशान किशन
ईशान किशन सबसे लंबे छक्के लगाने की इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. ईशान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एसआरएच के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. इस मैच में ईशान किशन ने 13 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे.


अमेजिंग फैक्ट्स
इस फेहरिस्त का जब विश्लेषण करेंगे तो एक दिलचस्प आंकड़ा साफ साफ दिखेगा. वह ये कि शुरु के चार सबसे से लंबे छक्के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगे हैं और तो और ये चारों छक्के बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाए गए हैं.


यह भी पढ़ें: Slow Over Rate IPL Rule: क्या है स्लो ओवर रेट का नियम? गायकवाड़-राहुल समेत कई कप्तानों को देना पड़ा लाखों का जुर्माना