IPL 2024 RCB vs KKR Controversy: आईपीएल 2024 का 36वां मैच बीते रविवार (21 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गाय था. इस मैच में कई तरह के विवाद देखने को मिले, जिसमें विराट कोहली का विकेट अव्वल नंबर पर रहा. कोहली को फुलटॉस बॉल पर आउट करार दिया गया था, जिसे कई लोग नो बॉल कह रहे हैं. अब कोहली के इस विवादित विकेट के बीच मैच से एक दूसरी नो बॉल को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. 


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया गया कि विराट कोहली की नो बॉल को अंपायर ने लीगल गेंद करार दिया. दूसरी तरफ केकेआर के किसी बॉलर की एक और नो बॉल दिखाई जा रही है, जिसमें गेंदबाज़ का पैर गेंद डालते वक़्त लाइन से ऊपर उठा हुआ है, लेकिन उसे अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया.


हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि यह पैर वाली नो बॉल किस गेंदबाज़ की है. लेकिन जिस पोस्ट में दूसरी नो बॉल का दावा किया जा रहा है कि उसमें देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ का पैर लाइन से उठा हुआ दिख रहा है, लेकिन पैर लाइन के बाहर नहीं है. 






कोहली के विकेट पर हुआ भारी विवाद 


बता दें कि विराट कोहली पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद आउट हुए थे. कोहली के केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा ने कॉटन बोल्ड किया था. हार्षित ने कोहली को स्लोअर फुलटॉस गेंद फेंकी थी, जो डिप होती हुई उनके बल्ले पर लगी थी. देखने में गेंद पूरी तरह से नो बॉल लग रही थी, लेकिन जब तीसरे अंपायर ने चेक किया तो इसे लीगल डिलिवरी माना गया. अंपायर के इस फैसले से कोहली बिल्कुल नाखुश थे. कोहली के इस विकेट पर धीरे-धीरे विवाद होना शुरू हो गया. 


आरसीबी ने गंवाया मैच 


गौरतलब है कि मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु 20 ओवर में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह बेंगलुरु को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: छाती ठोक के कहूंगा नॉट आउट, विराट के विवादित विकेट पर नवजोत सिद्धू का बयान