PBKS vs DC: 23 मार्च को आईपीएल 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. दोनों टीमों का यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यदाविंद्रा सिंह स्टेडियम में खेला गया. पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पंजाब के गेंदबाजों ने खासतौर पर आखिरी 5 ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. हर्षल पटेल और अर्शदीप का गेंदबाजी में वेरिएशन लगातार दिल्ली के बल्लेबाजों को चकमा दे रहा था, लेकिन आखिरी ओवर पंजाब के लिए काफी महंगा साबित हुआ. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए.


दिल्ली कैपिटल्स ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर


दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने की. विशेष रूप से मार्श ने शुरुआत से ही बाउंड्री लगानी शुरू कीं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 12 गेंद में 20 रन की पारी खेली, वो अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन शॉर्ट मिड-ऑफ पर कैच थमा बैठे. वॉर्नर को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो भी 21 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंजाब की ओर से हरप्रीत ब्रार ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने लगातार चौके छक्के खाने जारी रखे. इस बीच शे होप ने भी 25 गेंद में 33 रन का योगदान दिया, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए.


ऋषभ पंत ने चोट से उबरने के बाद मैदान में वापसी की, लेकिन उन्हें शुरुआत से ही संघर्ष करते देखा गया. उनके लिए गेंद को मिडिल कर पाना मुश्किल हो रहा था और अंत में हर्षल पटेल की धीमी गति से फेंकी गई शॉर्ट गेंद पर पंत चकमा खा गए. पंत ने अपनी 13 गेंद में 18 रन की पारी में 2 चौके भी लगाए. अक्षर पटेल का बल्ला भी काफी अच्छे टच में नजर आया, जिन्होंने 13 गेंद में 21 रन की पारी खेली लेकिन रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे. अंत के ओवरों में पंजाब की गेंदबाजी बहुत लाजवाब रही, लेकिन हर्षल पटेल आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल के सामने 25 रन लुटा बैठे. इसी के साथ दिल्ली की पारी 20 ओवरों में 174 रनों पर समाप्त हुई.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ इतने विकेट दूर भुवनेश्वर कुमार, कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा