IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने लगातार 8-10 सालों तक एक ही टीम का प्रतिनिधित्व किया हो. भुवनेश्वर कुमार का नाम उन्हीं क्रिकेटरों में से एक है, जो साल 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते आए हैं. 23 मार्च को IPL 2024 का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भुवनेश्वर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जिसे आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया है.


भुवनेश्वर कुमार के नाम जुड़ेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार 4 विकेट लेते ही ऐसे पहले भारतीय बन सकते हैं, जिन्होंने IPL में किसी एक टीम के लिए खेलते हुए 150 विकेट लिए हों. उन्होंने अब तक SRH के लिए 129 मैच खेले हैं, जिनमें भुवनेश्वर के नाम 146 विकेट हैं. वो 4 विकेट लेते ही SRH के लिए आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लेंगे.


उनसे पहले केवल सुनील नारायण और लसिथ मलिंगा ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ही टीम के लिए खेलते हुए 150 विकेट लिए हैं. सुनील नारायण ने अपने IPL करियर में KKR के लिए खेलते हुए आज तक 163 विकेट लिए हैं. वहीं लसिथ मलिंगा ने अपना पूरा IPL करियर मुंबई इंडियंस में गुजारा और इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 170 विकेट चटकाए हैं. यानी भुवनेश्वर किसी एक टीम के लिए 150 विकेट पूरे करने वाले सबसे पहले भारतीय गेंदबाज बनने वाले हैं.


भुवनेश्वर कुमार का IPL करियर


भुवनेश्वर कुमार के पूरे IPL करियर पर नजर डालें तो आज तक उन्होंने 160 मैच खेलते हुए 170 विकेट लिए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में वो पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं और IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL: विदेशी बल्लेबाज के नाम है सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं आस-पास