IPL 2024 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. सीएसके इस जीत के साथ ही आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं आरसीबी सबसे निचले पायदान पर आ गई है. सीएसके के लिए रचिन रवींद्र, शिवम दुबे और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया.


दरअसल आईपीएल 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया. सीएसके इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अभी एक ही मैच खेला है और उसे जीत लिया. सीएसके के पास 2 पॉइंट्स हैं. वहीं आरसीबी सबसे निचले स्थान पर है. उसने एक मैच खेला और वह भी गंवा दिया. अब इस सीजन के दूसरे दिन दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.


आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए. इस दौरान अनुज रावत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 25 गेंदों में 48 रन बनाए. अनुज की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. कार्तिक ने 26 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए. कार्तिक की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. आरसीबी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 18.4 ओवरों में मैच जीत लिया.


अगर इस सीजन की ऑरेंज कैप लिस्ट को देखें तो अनुज रावत टॉप पर हैं. दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान टॉप पर है. उन्होंने 4 विकेट झटके हैं. मुस्तफिजुर ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट लिए. पर्पल कैप की लिस्ट में कैमरून ग्रीन दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: शिवम दुबे ने गेंदबाजों की खड़ी कर दी खटिया, RCB के खिलाफ दिखाया कमाल