IPL 2024 CSK vs RCB: सीएसके ने आरसीबी को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए. इसके जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. शिवम ने सीएसके को चौका लगाकर जीत दिलाई. उनका आरसीबी के खिलाफ अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे सीएसके के सिक्सर किंग भी हैं.


शिवम दुबे का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अभी तक 133 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान 227 रन बनाए. दुबे ने आरसीबी के खिलाफ 16 चौके और 16 छक्के लगाए हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में आरसीबी के खिलाफ मुंबई में खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. दुबे ने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 95 रन बनाए थे. वहीं 2023 में 52 रनों की पारी खेली थी. 


शिवम ने आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. उन्होंने 16 मैचों में 35 छक्के जड़े थे. इस दौरान 418 रन बनाए थे. सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन पर काफी भरोसा करते हैं. इसी वजह से दुबे को पिछले सीजन में काफी खेलने का मौका मिला. अब वे इस सीजन के ओपनिंग मैच की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल रहे.


गौरतलब है कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 के पहले मैच में 6 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए. सीएसके ने इसके जवाब में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए रचिन रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों की अहम पारी खेली. सीएसके के लिए बॉलिंग में मुस्तफिजुर रहमान ने कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट लिए. दीपक चाहर को एक सफलता हाथ लगी.


यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: चेन्नई को 12 गेंदों में थी 10 रनों की जरूरत, फिर शिवम दुबे ने जो किया वह कमाल था