IPL 2024 CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. सीएसके ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. उसके लिए शिवम दुबे ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 19वें ओवर में छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. सीएसके को आखिरी 12 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी. शिवम ने इस मुकाबले में 28 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए.


दरअसल आरसीबी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए शिवम नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 34 रन बनाए. दुबे की पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहे. वहीं दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा थे. उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. जडेजा ने एक छक्का लगाया. 


19वें ओवर का रोमांच -


सीएसके को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. आरसीबी की ओर से 19वां ओवर अल्जारी जोसेफ करने आए. रवींद्र जडेजा के पास स्ट्राइक थी. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद शिवम दुबे को स्ट्राइक मिली. ओवर की दूसरी गेंद वाइड रही. इसके बाद अगली गेंद डॉट रही. दुबे ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. अब सीएसको को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी. उन्होंने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया. इस तरह सीएसके ने मैच जीत लिया.


आईपीएल 2024 के पहले मैच में हारी आरसीबी -


आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए. इसके जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए रचिन रवींद्र ने 15 गेंदों में 37 रन बनाए. इस दौरान रचिन ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. डेरिल मिशेल ने 22 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों का योगदान दिया.


यह भी पढ़ें : CSK के खिलाफ हार से बेहद दुखी हैं RCB के कप्तान, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक