IPL 2024 CSK vs RR Innings Highlights: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 141 रन बोर्ड पर लगाए. राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47* रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के लिए सिमरजीत सिंह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. उन्होंने राजस्थान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. आईपीएल 2024 का 61वां मैच चेन्नई और राजस्थान के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. 


सुपर संडे के इस पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. राजस्थान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. जायसवाल और बटलर ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की, लेकिन वह काफी धीमी रफ्तार से आई. इसके बाद पारी के आखिर तक राजस्थान तेज़ गति से रन नहीं बना सकी. टीम में मौजूद कई दिग्गज और स्टार बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. 


ऐसी रही राजस्थान की पारी 


पहले बैटिंग के लिए उतरी राजस्थान के लिए ओपनिंग पर आए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 43 (38 गेंद) रनों की साझेदारी की. रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल ने 7वें ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. जायसवाल को सिमरजीत ने अपना शिकार बनाया. यशस्वी ने 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए. फिर 9वें ओवर की पहली गेंद पर धीमी रफ्तार से खेल रहे जोस बटलर भी पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने ही बटलर को भी पवेलियन की राह दिखाई. बटलर ने 25 गेंदों में सिर्फ चौके लगाकर 21 रन बनाए. 


फिर कप्तान संजू और रियान पराग ने कुछ देर ज़िम्मेदारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 42 (37 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी पर सिमरजीत सिंह ने 15वें ओवर में सेंध लगाई और सैमसन को पवेलियन वापस भेज दिया. राजस्थान के कप्तान ने 19 गेंदों में बगैर किसी बाउंड्री के सिर्फ 15 रन स्कोर किए.  


फिर राजस्थान ने अपना चौथा विकेट 131 रनों के स्कोर पर 20वें ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल के रूप में गंवाया, जो कुछ तेज़ गति से रन बना रह थे. जुरेल ने 18 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. इसके बाद अगली गेंद पर शुभम दुबे बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार हो गए. रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन अंत में नाबाद लौटे. रियान ने 47* और अश्विन ने 1* रन बनाया. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: '400 करोड़ मिल रहे हैं तो...', केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग; LSG के मालिक को लगाई लताड़