Chennai Super Kings Last Home Match: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का आखिरी घरेलू लीग मैच आज यानी 12 मई, रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. यह सुपर संडे का पहला मुकाबला होगा. इस मैच से पहले चेन्नई ने फैंस से मैच के बाद मैदान पर रुकने की खास गुज़ारिश की है, जिसको फैंस एमएस धोनी के आईपीएल संन्यास से जोड़ रहे हैं. कई फैंस तो चेन्नई के इस एलान के बाद इमोशनल भी हो गए.


बता दें कि चेन्नई राजस्थान के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेलेगी. यह चेन्नई का चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में आखिरी मुकाबला होगा. मैच से पहले चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "सुपरफैन्स से खेल के बाद यहीं रुकने का अनुरोध!" आगे लिखा गया, "आपके लिए कुछ स्पेशल आ रहा है." इसके अलावा पोस्टर में भी फैंस से मैच के बाद रुकने का अनुरोध किया गया.






बस चेन्नई का इस पोस्ट को साझा करना था कि लोगों ने इसे टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट से जोड़ना शुरू कर दिया. एक यूज़र लिखा, "ज़ाहिर तौर पर आज मैं रोऊंगा." एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "यह तो और भी डरावना है." एक और यूज़र ने धोनी की कुछ तस्वीरें शेयर करेत हुए लिखा, "इसके लिए शुक्रिया." बाकी एक यूज़र सवाल करते हुए लिखा, "क्या यह धोनी का आखिरी लास्ट मैच होगा?" यहां देखिए रिएक्शन. 


































आईपीएल 2024 में ऐसा रहा धोनी का प्रदर्शन


आईपीएल 2024 में धोनी ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. उनके बल्ले से खूब छक्के-चौके निकले हैं, जिससे फैंस का मनोरंजन हुआ है. धोनी ने अब तक मौजूदा सीज़न में 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 68 की औसत और 226.67 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं. उन्होंने 11 चौके 12 छक्के लगाए हैं.


 


ये भी पढ़ें...


Watch: न्यूजीलैंड के दिग्गज ने खोला बड़ा राज़, भारत से पहले इस देश के लिए खेले थे जहीर खान; फिर टीम इंडिया में मिला मौका