Zaheer Khan: जहीर खान केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वो जहीर खान ही थे, जिन्होंने 2011 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 21 विकेट लेकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में भी 2 महत्वपूर्ण विकेट चटका कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया. उन्होंने भारत के लिए डेब्यू अक्टूबर 2000 में किया था. मगर कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले खान एक अन्य देश के लिए भी क्रिकेट खेल चुके थे.


ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला मैच


जियो सिनेमा के एक शो पर स्कॉट स्टायरिस, जहीर खान और ब्रेट ली चर्चा कर रहे थे, इस बीच जहीर खान को लेकर स्टायरिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया. स्टायरिस ने याद दिलाया कि जहीर खान अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे और जब भारतीय दिग्गज को वह बात याद आई तो वो भी मुस्कुराने लगे. स्टायरिस ने कहा कि वो पहले मैच में जहीर के खिलाफ खेले थे. स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि जहीर खान ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे, जिसका मैच न्यूजीलैंड से हो रहा था. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि यह उनके लिए बेइज्जती थी क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया में पैदा होने के बावजूद इस देश के लिए नहीं खेल पाए.






क्यों ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले जहीर खान?


इस शो पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली भी मौजूद थे. ब्रेट ली ने जहीर खान से पूछा कि क्या उनके ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की बात सच है. खान ने जवाब देते हुए बताया, "उन दिनों अकादमी एडीलेड में हुआ करती थी, लेकिन बाद में ब्रिस्बेन में शिफ्ट हो गई थी. उस दौरे पर माइकल क्लार्क भी खेल रहे थे और मैं भी उनके साथ खेला.' बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक अभ्यास मैच था, जिसमें जहीर खान ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: 'विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को सलाह देना ठीक नहीं, क्योंकि...', ये क्या बोल गए मैथ्यू हेडन!