IPL 2024 CSK vs LSG: लखनऊ को स्टोइनिस ने दिलाई जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

IPL 2024 CSK vs LSG Match Highlights: लखनऊ ने चेन्नई को रोमांचक मैच में 6 विकेट से हराया. लखनऊ के लिए स्टोइनिस ने नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 124 रन बनाए.

एबीपी लाइव Last Updated: 23 Apr 2024 11:38 PM
CSK vs LSG Live Score: स्टोइनिस ने शतक लगाकर लखनऊ को दिलाई जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए. पूरन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 6 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए. 


चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन बनाए. शिवम दुबे ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान लखनऊ के लिए मैट हैनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया.


सीएसके के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी ने 19.3 ओवरों में मैच जीत लिया. स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के लिए पथिराना ने 2 विकेट लिए. चाहर और मुस्तफिजुर को एक-एक विकेट मिला.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत

लखनऊ को 4 गेंदों में जीत के लिए महज 2 रनों की जरूरत है. टीम ने 19.2 ओवरों में 209 रन बना लिए हैं. स्टोइनिस 120 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक हुड्डा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: लखनऊ को 6 गेंदों में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत

चेन्नई के लिए 19वां ओवर पथिराना ने किया. उन्होंने इस ओवर में 15 रन दिए. दीपक हुड्डा ने  चौके लगाए. स्टोइनिस ने भी एक चौका लगाया. 


लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 194 रन बना लिए हैं. स्टोइनिस 106 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक हु्ड्डा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ के लिए स्टोइनिस का दमदार शतक

लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शतक जड़ा. वे 57 गेंदों में 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. दीपक हुड्डा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को 18 गेंदों में 47 रनों की जरूरत

लखनऊ ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए. स्टोइनिस 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को जीत के लिए 18 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है. 

CSK vs LSG Live Score: लखनऊ को चौथा झटका, पूरन आउट

मथीश पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई. निकोलस पूरन 15 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. वे कैच आउट हुए. लखनऊ का चौथा विकेट गिरा. उसे जीत के लिए 53 रनों की जरूरत है. लखनऊ ने 158 रन बना लिए हैं. 

CSK vs LSG Live Score: स्टोइनिस-पूरन के बीच अर्धशतक साझेदारी

लखनऊ के लिए स्टोइनिस और पूरन अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. इन दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पूरन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टोइनिस 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 87 रनों की जरूरत है.

CSK vs LSG Live Score: स्टोइनिस ने बढ़ाई चेन्नई की टेंशन

लखनऊ की पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 74 रनों की जरूरत है. स्टोइनिस 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. पूरन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के गेंदबाज स्टोइनिस को अभी तक आउट नहीं कर पाए हैं.

CSK vs LSG Live Score: लखनऊ ने 14 ओवरों में बनाए 124 रन

चेन्नई के गेंदबाज अभी तक स्टोइनिस का तोड़ नहीं निकाल पाए हैं. वे 44 गेंदों में 79 रन बनाकर खेल रहे हैं. पूरन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 87 रनों की जरूरत है.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 96 रनों की जरूरत

लखनऊ को जीत के लिए 42 गेंदों में 96 रनों की जरूरत है. टीम ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए हैं. स्टोइनिस 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. पूरन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई को चाहर, पथिराना और मुस्तफिजुर ने एक-एक विकेट दिलाया है.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ के लिए स्टोइनिस-पूरन कर रहे हैं बैटिंग

लखनऊ को जीत के लिए 48 गेंदों में 113 रनों की जरूरत है. टीम ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बनाए हैं. स्टोइनिस 35 गेंदों में 61 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को तीसरा झटका, पडिक्कल आउट

लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा. देवदत्त पडिक्कल 19 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए. स्टोइनिस 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

LSG vs CSK Live Score: स्टोइनिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 28 गेंदों में 52 रन बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: अर्धशतक के करीब स्टोइनिस

लखनऊ ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बना लिए हैं. स्टोइनिस अर्धशतक के करीब हैं. वे 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए नौवां ओवर महंगा रहा. मोईन अली ने इस ओवर में 15 रन दे दिए. 

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ के लिए स्टोइनिस की अच्छी बैटिंग

लखनऊ के लिए जीत का रास्ता आसान नहीं होगा. टीम को अभी 72 गेंदों में 148 रनों की जरूरत है. लखनऊ ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 63 रन बना लिए हैं. स्टोइनिस अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वे 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 160 रनों की जरूरत

लखनऊ का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 51 रन बनाए हैं. मार्कस स्टोइनिस 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को जीत के लिए 78 गेंदों में 160 रनों की जरूरत है. 

CSK vs LSG Live Score: लखनऊ के लिए स्टोइनिस-पडिक्कल कर रहे हैं बैटिंग

लखनऊ ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टोइनिस 15 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. सीएसके ने मोईन अली को सातवां ओवर सौंपा है.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ 5 ओवर के बाद 33/2

5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट पर 33 रन हो गया है. इस ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने केएल राहुल को 16 रन के स्कोर पर कैच आउट करवाया.

LSG vs CSK Live Score: केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट

5वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी करने आए. रहमान ने ओवर की चौथी गेंद पर राहुल को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच करवाया. राहुल ने 14 गेंद खेलकर 16 रन बनाए.

LSG vs CSK Live Score: 4 ओवर के बाद लखनऊ ने बनाए 29 रन

चौथा ओवर तुषार देशपांडे फेंकने आए. उनके ओवर में 8 रन आए, मार्कस स्टोइनिस ने एक चौका भी लगाया. लखनऊ को अब भी 15 ओवरों में 182 रनों की जरूरत है.

LSG vs CSK Live Score: तीसरे ओवर में आए 10 रन

तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने 10 रन दिए. केएल राहुल अभी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं और मार्कस स्टोइनिस ने 11 रन बना लिए हैं.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ ने 2 ओवरों में बनाए 11 रन

चेन्नई ने तुषार देशपांडे को दूसरा ओवर सौंपा. राहुल ने उनके ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया. लखनऊ ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 11 रन बनाए. राहुल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टोइनिस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ ने पहले ओवर में बनाया 1 रन

चेन्नई के लिए पहला ओवर काफी अच्छा रहा. दीपक चाहर ने महज 1 रन दिया और 1 विकेट भी लिया. लखनऊ ने 1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान के साथ 1 रन बनाया. राहुल और स्टोइनिस बैटिंग कर रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: चाहर ने लखनऊ को दिया पहला झटका, डीकॉक जीरो पर आउट

लखनऊ को पहला झटका लगा. दीपक चाहर ने क्विंटन डीकॉक के स्टम्प्स उखाड़ दिए हैं. वे जीरो पर आउट हुए. लखनऊ का अभी खाता तक नहीं खुला है.

LSG vs CSK Live Score: लखनऊ के लिए डीकॉक-राहुल कर रहे हैं ओपनिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल ओपनिंग करने पहुंचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर पहला ओवर लेकर आए हैं. लखनऊ के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य है.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने लखनऊ को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद शतक लगाया. गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 108 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया. वे 4 रन बनाकर नाबाद रहे. रहाणे 1 रन और मिशेल 11 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए.


लखनऊ के लिए मैट हैनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया. मोहसिन सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 50 रन लुटाए. स्टोइनिस ने 4 ओरों में 49 रन लुटाए.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, बैटिंग के लिए पहुंचे धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स चौथा विकेट गिरा. शिवम दुबे 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. शिवम रन आउट हुए. अब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने पहुंचे हैं. 


चेन्नई ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 205 रन बनाए हैं. गायकवाड़ 107 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: दुबे का दमदार अर्धशतक

ऋतुराज के साथ-साथ शिवम दुबे का बल्ला भी खूब बोल रहा है. उन्होंने महज 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. वे 23 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. दुबे ने अभी तक 3 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. ऋतुराज 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 59 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 195 रन बनाए हैं. 

CSK vs LSG Live Score: गायकवाड़ का तूफानी शतक

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. गायकवाड़ 58 गेंदों में 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. शिवम दुबे 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 18 गेंदों में 5 छक्के जड़ चुके हैं. चेन्नई ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 178 रन बनाए हैं.

CSK vs LSG Live Score: शतक के करीब ऋतुराज

ऋतुराज गायकवाड़ शतक के करीब हैं. वे 54 गेंदों में 93 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. दुबे और गायकवाड़ के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई है. सीएसके ने 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए हैं.

CSK vs LSG Live Score: दुबे ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

शिवम दुबे ने गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी है. उन्होंने यश ठाकुर के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी. सीएसके ने 16वें ओवर से 19 रन बटोरे. चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए हैं. शिवम दुबे 15 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 49 गेंदों में 86 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: दुबे-गायकवाड़ की सीएसके के लिए शानदार बैटिंग

चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए हैं. गायकवाड़ 48 गेंदों में 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया है. शिवम दुबे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दुबे और गायकवाड़ शानदार बैटिंग कर रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने 14 ओवरों में बनाए 119 रन

सीएसके के लिए गायकवाड़ दमदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 44 गेंदों में 75 रन बनाए हैं. इस दौरान 10 चौके लगाए हैं. शिवम दुबे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए हैं.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई के लिए गायकवाड़-शिवम कर रहे हैं बैटिंग

चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 41 गेंदों में 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक छक्का लगा चुके हैं. लखनऊ को मैट हैनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर 1-1 विकेट दिला चुके हैं.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई को तीसरा झटका, जडेजा आउट

चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्हें मोहसिन खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई ने 11.5  ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए हैं. जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए. 

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने 10 ओवरों में बनाए 85 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 32 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 चौके लगाए हैं. रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को विकेट की तलाश है. गायकवाड़ और जडेजा के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

CSK vs LSG Live Score: ऋतुराज का शानदार अर्धशतक

ऋतुराज ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 28 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए हैं.

CSK vs LSG Live Score: अर्धशतक के करीब ऋतुराज

कप्तान केएल राहुल आठवें ओवर के लिए मार्कस स्टोइनिस को लेकर आए. लेकिन इस ओवर से कुछ खास फायदा नहीं मिला. हालांकि रवींद्र जडेजा आउट होने से जरूर बच गए. अंपायर ने नॉट आउट दिया था. राहुल ने एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.


चेन्नई ने 8वें ओवर से 10 रन बटोरे. टीम 2 विकेट के नुकसान के साथ 66 रन बना चुकी है. ऋतुराज गायकवाड़ 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने 7 ओवरों में बनाए 56 रन

चेन्नई ने 7 ओवरों 2 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 22 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने 6 ओवरों में बनाए 49 रन

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 6 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को हैनरी और यश ने एक-एक विकेट दिलाया है.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई को दूसरा झटका, डेरिल मिशेल आउट

बॉलिंग अटैक में एक और बदलाव हुआ है. लखनऊ की ओर से यश ठाकुर आए हैं. उन्होंने आते ही विकेट दिलाया. डेरिल मिशेल महज 11 रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा ने मिशेल का कैच लपका. चेन्नई ने 5.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बनाए.

CSK vs LSG Live Score: सीएसके का स्कोर 50 रनों के करीब

लखनऊ ने पांचवां ओवर मैट हैनरी को सौंपा. उनके शुरुआती दो ओवर अच्छे रहे थे. लेकिन अपने तीसरे ओवर में थोड़ा महंगे साबित हुए. गायकवाड़ ने इस ओवर में दो चौके लगाए. सीएसके को पांचवें ओवर से 11 रन मिले. टीम ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए हैं. गायकवाड़ 18 गेंदों में 36 रन बनाए हैं. मिशेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: लखनऊ ने बॉलिंग अटैक में किया बदलाव

लखनऊ ने बॉलिंग अटैक में बदलाव किया. स्पिन रवि बिश्नोई को लाया गया. हालांकि इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ. ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ का कैच छूट गया. हालांकि यह थोड़ा मुश्किल था. गायकवाड़ ने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका लगाया. चेन्नई ने इस ओवर से 12 रन बटोरे. 


सीएसके ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए हैं. ऋतुराज 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेरिल मिशेल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: हैनरी के खिलाफ रन बनाने में मुश्किल

चेन्नई ने 3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बनाए. ऋतुराज 16 रन और डेरिल मिशेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.


लखनऊ की ओर से मैट हैनरी तीसरा ओवर लेकर आए. उन्होंने यह ओवर भी काफी टाइट रखा. पहली गेंद डॉट, दूसरी पर डबल और तीसरी गेंद भी डॉट रही. इसके बाद मिशेल ने चौथी गेंद पर सिंगल ले लिया. गायकवाड़ ने पांचवीं गेंद पर दो रन चुरा लिए. आखिरी बॉल डॉट रही.

CSK vs LSG Live Score: सीएसके ने दूसरे ओवर से बटोरे 16 रन

चेन्नई ने दूसरे ओवर में तीन चौके लगाए. इस ओवर से टीम ने 16 रन बटोरे. सीएसके 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाकर खेल रही है.


चेन्नई के लिए डेरिल मिशेल बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर चौका लगा दिया. लखनऊ की ओर से मोहसिन खान यह ओवर करने पहुंचे. इसके ओवर की चौथी गेंद पर ऋतुराज ने चौका लगा दिया. वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने पांचवीं गेंद पर फिर चौका लगा दिया. 


गायकवाड़ 14 रन और मिशेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका, रहाणे आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. ओपनर अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैट हैनरी ने चलता किया.


मैट हैनरी ने काफी टाइट बॉलिंग की. उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल दिया. इसके बाद दूसरी बॉल डॉट रही. ओवर की तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने डबल ले लिया. इसके बाद चौथी बॉल पर सिंगल मिल गया. पांचवीं बॉल डॉट रही. उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट दिला दिया. 

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई के लिए गायकवाड़-रहाणे कर रहे हैं ओपनिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग कर रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैट हैनरी को पहला ओवर सौंपा है.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई में डेरिल मिशेल की वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. उसने रचिन रवींद्र को बाहर का रास्ता दिखाया है. डेरिल मिशेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

CSK vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

CSK vs LSG Live Score: लखनऊ ने पहले बॉलिंग का किया फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. लखनऊ ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.

CSK vs LSG Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मैदान पर पहुंच रहे हैं. 

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

बैकग्राउंड

IPL 2024 CSK vs LSG Score Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को होम ग्राउंड पर हरा दिया था. अब वह सीएसके के होम ग्राउंड पर उतरने के लिए तैयार है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. उसने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं केएल राहुल की लखनऊ पांचवें नंबर पर है. लखनऊ भी परफॉर्मेंस के मामले में पीछे नहीं है. अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार शाम टक्कर देखने को मिलेगी.


सीएसके इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी जगह लगभग प्लेइंग इलेवन में तय है. अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी लगभग तय है. जडेजा ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था. महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के गेंदबाजों को आसमानी सैर कराई थी. उन्होंने लखनऊ ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बना डाले थे. अब वे एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.


लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में मयंक यादव की वापसी हो सकती है. वे चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. मयंक घातक गेंदबाज हैं और अपना जलवा दिखा चुके हैं. मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो उनके लिए स्पिन काफी दिक्कत पैदा करती है. वे इस सीजन में स्पिन के खिलाफ 5 बार आउट हुए हैं. लिहाजा अब जडेजा से तो बचकर ही रहना होगा. लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में क्विंटन डीकॉक, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की जगह लगभग तय है.


चेन्नई-लखनऊ के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना


लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.