MS Dhoni vs Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 का 68वां मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी. इस खास मुकबाले में सिर्फ टीमें ही आमने सामने नहीं खेलेगी बल्कि दो दिग्गज भी आमने-सामने रहेंगे. पहला एमएस धोनी और दूसरा दिनेश कार्तिक.


धोनी ने 20 साल पहले की थी कार्तिक को गेंदबाजी
20 साल पहले की एक घटना को याद करते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया था कि कैसे 2004 में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक को गेंदबाजी कर रहे थे. उस वक्त कार्तिक को टीम में चुना गया था, लेकिन धोनी को ये बिलकुल परेशान नहीं कर रहा था. वो सिर्फ गेंदबाजी करना चाहते थे.


एमएस धोनी बनाम दिनेश कार्तिक
धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के 'थाला' बन गए हैं. वहीं, कार्तिक को छह अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए खेलना पड़ा है. दोनों खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. धोनी को भले ही आईपीएल का सबसे महान कप्तान माना जाता है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आई है.


कार्तिक ने भी 2008 से हर सीजन खेला है, लेकिन उन्हें कभी कोई स्थायी टीम नहीं मिली. वो दिल्ली डेयरडेविल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेल चुके हैं. 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ उनका सबसे अच्छा सीजन रहा था, जहां उन्होंने 19 मैचों में 510 रन बनाए थे. लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और ये उनका सबसे बड़ा अफसोस है.


वहीं, कार्तिक ने अपना खेल बदला है और अब वह एक बेहतरीन फिनिशर बन गए हैं. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें भारतीय टीम में इसी भूमिका के लिए चुना गया था.


संभावना है कि दोनों खिलाड़ी शनिवार को एक ही नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. मैदान में शोर डीके और धोनी का ही होगा. अब देखना यह है कि बेस्ट फिनिशर की भूमिका कौन निभाता है.


यह भी पढ़ें:
MS Dhoni vs RCB Stats: बल्ले से गर्जने को तैयार हैं एमएस धोनी, RCB के खिलाफ दिखेगा पुराना जलवा