Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में पर्पल कैप की जंग अब काफी ज्यादा रोमांचक देखने को मिल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अब एक बार फिर से पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर लिया. तुषार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 2 विकेट हासिल करने के साथ अपने कुल विकेट की संख्या 19 तक पहुंचा ली है. तुषार से पहले पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा था.


तुषार देशपांडे ने अभी तक इस सीजन में 11 मैचों में 20.84 के औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं. अब सर्वाधिक विकेट लेने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर मोहम्मद शमी हैं. शमी ने इस सीजन में 10 मैच खेलने के बाद 15.22 के औसत से अब तक 18 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राशिद खान 18 विकेट साथ हैं और चौथे नंबर पर अब अर्शदीप सिंह 16 विकेट के साथ हैं.






ऑरेंज कैप लिस्ट में फाफ डू प्लेसिस पहले तो डीवोन कॉनवे अब दूसरे स्थान पर


ऑरेंज कैप लिस्ट को लेकर बात की जाए तो उसमें अब पहले स्थान पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं. डू प्लेसिस ने इस सीजन अब तक 9 पारियों में 58.25 के औसत से 466 रन बना चुके हैं. इसके बाद लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर डीवोन कॉनवे हैं जिन्होंने 10 पारियों में 57.25 के औसत से 458 रन बनाए हैं.


सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा यशस्वी जायसवाल हैं. 10 पारियों में यशस्वी ने 44.20 के औसत से अब तक 442 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर 384 रनों के साथ रुतुराज गायकवाड़ हैं जबकि 5वें स्थान पर 375 रनों के साथ शुभमन गिल है.


 


यह भी पढ़ें...


CSK Vs MI: सीएसके के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट हुए, लेकिन क्या बना पाएंगे प्लेइंग 11 में जगह?