SRH vs MI, Jofra Archer: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने बड़े अरमानों के साथ जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया. बीते साल जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए और इंडियन प्रीमियर लीग में शिरकत नहीं कर पाए. फिर भी मुंबई ने उन्हें टीम में बना रखा. मुंबई इंडियंस का मानना था कि आईीपीएल 2023 में बुमराह और जोफ्रा की सबसे ताकतवर जोड़ी उसके पास होगी जो मैच के दौरान विपक्षी टीमों को नाकों चने चबवा देगी. लेकिन मुंबंई ने जो सोचा था वह हुआ नहीं. जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए. वहीं एक मैच खेलने के बाद जोफ्रा आर्चर अब तक दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाए हैं. फिलहाल वह भी अपनी कोहनी की चोट से परेशान हैं. 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मु्ंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. सनराइजर्स के खिलाफ मैच में जोफ्रा खेलेंगे या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल है. 


जोफ्रा का खेलना मुश्किल


एक मैच 4 ओवर 33 रन और विकेट के नाम पर शू्न्य. आईपीएल 2023 में 8 करोड़ वाले बॉलर जोफ्रा आर्चर का यह प्रदर्शन है. यानी पहले मैच में वह बेरंग दिखे. दूसरे मैच में जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया तब यह बात सामने आई कि उन्हें एहतियात के तौर पर अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया है. यानी मैनेंजमेंट का इशारा था कि वह फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने कहा कि जोफ्रा की अनुपस्थिति का टीम पर कोई खास असर नहीं पड़ता. रोहित के इस बयान से साफ हो गया था कि जोफ्रा कम से कम कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे और ऐसा हुआ भी.


अब 18 अप्रैल को सनराइजर्स के विरुद्ध होने वाले मुकाबले में जोफ्रा का खेलना मुश्किल है. ऐसा लगता है कि उनकी चोट फिर से उभर आई है. कोहनी चोटिल होने की वजह से वह बीते साल किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. आईपीएल शुरू होने से पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शिरकत की. उसके बाद सीधे इंडियन प्रीमियर लीग में दस्तक दी. लेकिन पहले ही मैच में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया. चोट के बाद वापसी करने वाले जोफ्रा अब तक पुरानी लय में नहीं दिखे हैं. जिस तरह से वह लगातार मैचों से बाहर हो रहे हैं ऐसा लगता है जोफ्रा सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे. 


यह भी पढ़ें...


SRH vs MI Live Streaming: आज टकराएंगी हैदराबाद और मुंबई की टीमें, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच