RCB vs CSK Live Streaming Views: IPL में सोमवार (17 अप्रैल) रात को हुए मुकाबले में एक ओर जहां रोमांच की सारी हदें पार हो रही थी, वहीं दूसरी ओर इस मैच को देखने वालों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या 2.4 करोड़ तक पहुंच गई, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअर्स संख्या है.
इससे पहले IPL में सबसे ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की तादाद 12 अप्रैल को हुए मुकाबले में नजर आई थी. तब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच को देखने के लिए 2.2 करोड़ लोग ऑनलाइन थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आरसीबी और एलएसजी का मैच है. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी 1.8 करोड़ लोग एक साथ देख रहे थे. इस व्यूअर्स रिकॉर्ड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय फैंस में धोनी और विराट को लेकर कितना क्रेज है. टॉप-3 व्यूअर्स वाले मुकाबलों में इन्हीं दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की टीमें शामिल रही है.
आखिरी आवरों में टूटा पिछला रिकॉर्डसोमवार (17) रात जब धोनी और कोहली आमने-सामने थे तो यह कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि आज लाइव स्ट्रीम देखने वाले व्यूअर्स का रिकॉर्ड टूट सकता है. RCB और CSK के इस मैच में ज्यादातर वक्त तक व्यूअर्स की संख्या 1.5 करोड़ से ऊपर ही रही. आखिरी ओवरों में यह बढ़ते-बढ़ते 2.3 करोड़ तक पहुंच गई. अंतिम ओवर में तो यह रिकॉर्ड 2.4 करोड़ तक पहुंच गया.
फ्री लाइव स्ट्रीमिंग के चलते बढ़ रही व्यूअर्स की संख्याIPL 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जा रही है. इस एप का कंटेंट देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है. ऐसे में क्रिकेट फैंस मुफ्त में इस OTT प्लेटफॉर्म पर IPL मैचों का लाइव मज़ा ले रहे हैं. फ्री में देखने के लिए उपलब्ध होने के कारण ही IPL 2023 के मैचों की डिजिटल व्यूअरशिप बढ़ती जा रही है. फिर, इस बार लाइव स्ट्रीमिंग में हिंदी और अंग्रेजी के साथ कई भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनी जा सकती है. यह भी व्यूअर्स बढ़ने का एक बड़ा कारण है. बता दें कि टेलीविज़न पर इन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...